Uttarakhand News: हथनी का छोटा बच्चा जंगलात भटककर बन्नाखेड़ा सानी पहुंचा, वन विभाग की टीम ने हथनी के बच्चे को रेस्क्यू कर पकड़ा।
जंगलात क्षेत्र से हथनी का छोटा बच्चा भटक कर ग्राम बन्नाखेड़ा सनी में आ गया।वहां से किसानों में हथनी के बच्चे को ...
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: जंगलात क्षेत्र से हथनी का छोटा बच्चा भटक कर ग्राम बन्नाखेड़ा सनी में आ गया।वहां से किसानों में हथनी के बच्चे को जंगल की ओर भागने का प्रयास किया।वन विभाग को सूचना ग्रामीणों द्वारा दे दी गई थी। वन्ना खेड़ा रेंजर नवल किशोर कपिल एवं बरहैंनी रेंज के डिप्टी रेंजर गोपाल कृष्ण कपिल ने संयुक्त टीम के साथ रेस्क्यू रणपुरी में छोटे हाथी को पड़कर वन विभाग की टीम अपने साथ जंगल मैं ले गई।
मौके पर पहुंचे दीपू डोबाल समाज वीरेंद्र सिंह बिष्ट भाजपा अध्यक्ष कन्नू जोशी,धनपाल यादव चौकी प्रभारी समस्त स्टाफ वन विभाग की टीम बरहैंनी रेंज बन दरोगा मदन सिंह मेहराशंकर सिंह वनरक्षक विनोद चंद जोशी, अनिल हयात,लक्ष्मण भट्ट,बीट वॉचर नीरज रौतेला प्लांटेशन वाचर कमलेश पांडे आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?