ज्वेलर्स दुकान में चोरी: 10 लाख के आभूषण ले भागे अपराधी, पहले भी एक बार हो चुकी है चोरी
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार अनूप कुमार सिंह व अनुरुद्ध सिंह ने बताया, हर रोज सुबह 10 से 11 के बीच दुकान खोलते है। लेकिन आज किसी निजी काम में व्यस्त होने के कारण लेट से दुकान खोलने आए तो देखे दुकान में ...
By INA News Hardoi.
जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र के शहादतनगर अंतर्गत ज्वैलर्स दुकान में चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर इस दुकान को अपना निशाना बनाया, इससे पहले मेन रोड पर भी चोरी की घटना हो चुकी है।
घटना को लेकर पीड़ित ज्वैलर्स दुकान के मालिक ने स्थानीय पिहानी थाना की पुलिस को वारदात की जानकारी दी है। घटना की सूचना मिलने पर पिहानी कोतवाली पुलिस घटनास्थल ज्वैलर्स दुकान में हुए चोरी का जायजा लेकर चली गई।
करीब 1 लाख दस हजार नगदी सहित 10 लाख रुपए के लगभग के आभूषण की हुई चोरी
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार अनूप कुमार सिंह व अनुरुद्ध सिंह ने बताया, हर रोज सुबह 10 से 11 के बीच दुकान खोलते है। लेकिन आज किसी निजी काम में व्यस्त होने के कारण लेट से दुकान खोलने आए तो देखे दुकान में लगे शटर का लॉक टूटा हुआ था।
अंदर प्रवेश किए तो देखते ही समझ में आ गया की दुकान में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। पीड़ित मेरे दुकान के अलमीरा से चोरों ने करीब 20 लख रुपए के सोने चांदी के आभूषण की चोरी कर ली है। बताया कि अधिकांश जेवरात कस्टमर के लिए बनाए हुए थे।
What's Your Reaction?