Uttarakhand News: 300 ग्राम अवैध चरस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
बन्नाखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग अलग दो मामलो में 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 300 ग्राम चरस ...
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बन्नाखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग अलग दो मामलो में 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 300 ग्राम चरस तथा 0.3 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर अभी युक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। एसएसपी डॉ मणिकांत मिश्रा द्वारा मादक पदार्थो एंव ड्रगस की बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान में प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान निर्देश पर चलाए गए अभियान में अभियुक्त सोहन पाल पुत्र काडू निवासी बल्ली बन्नाखेड़ा, राजकुमार उर्फ राजू सागर निवासी बल्ली बन्नाखेडा थाना बाजपुर दोनो अभियुक्तो के कब्जे से 300.1 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।
अभियुक्त सतवीर पुत्र चन्द्रपाल सिह निवासी मोईउद्दीनपुर, थाना- डिलारी, जनपद-मुरादाबाद, हाल पता-वार्ड न-15, बनबसा कॉलोनी गन्ना मिल के पास, थाना-काशीपुर से 3.9 ग्राम अबैध स्मैक बरामद की।पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया।पुलिस टीम में बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कविन्द्र शर्मा,एसआई धीरेंद्र परिहार,कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह,विपिन कुमार,विरेन्द्र कुमार,जनरैल सिह,बलवन्त सिह, रमेश पाण्डेय आदि मौजूद थे।
Also Read- Lucknow News: इसरो की सफलता अंतरिक्ष की दिशा में लंबी छलांग- सीएम योगी
- नशा तस्करों को नहीं बकसेंगे - विभव सैनी
सीओ विभव सैनी ने बताया कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थों को लेकर सख्त अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत तीन आरोपियों को चरस एवं स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।
What's Your Reaction?