Hardoi News: वक्फ सुधार अधिनियम जन जागरण अभियान के अंतर्गत, जिला पंचायत हरदोई मे 'अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद' संपन्न।
विधान परिषद् पवन सिंह चौहान ने अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों एवं वक्फ बोर्ड सुधार कानून पर विस्तृत चर्चा करते हुए, उपस्थित प्रबुद्ध जन से वक्फ बिल...
हरदोई। वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी हरदोई द्वारा जिला पंचायत सभागार मे अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद् पवन सिंह चौहान ने अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों एवं वक्फ बोर्ड सुधार कानून पर विस्तृत चर्चा करते हुए, उपस्थित प्रबुद्ध जन से वक्फ बिल के सकारात्मक दृष्टिकोण को सर्वसमाज के मध्य पहुँचाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने सभागार मे उपस्थित अतिथि व् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा वक्फ सुधार अधिनियम देश के गरीब, बेसहारा अल्पसंख्यक परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि यह पहली सरकार है जो गरीबों और सभी वर्गो का सम्मान करते हुए उनके अधिकार दिलाने का कार्य करती है। वक्फ संशोधन अधिनियम द्वारा मनमानी और शोषण को समाप्त कर सबको समानता का अधिकार देने का कार्य किया गया है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि असरार अहमद, क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अवध क्षेत्र अनु मोर्चा पीके वर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नादिर हुसैन, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सरताज गुड्डू, चेयरमैन गोपामऊ वली मोहम्मद, सदस्य मदरसा बोर्ड असद इराकी, जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी व् अल्पसंख्यक समाज के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?