Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को दस सूत्री मांग पत्र सौंपा। 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (Uttar Pradesh Primary Teachers Association) द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान न होने और स्वीकृत अवकाश पर रहते शिक्षकों (teachers) के विरुद्ध ...

Feb 18, 2025 - 19:00
 0  125
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को दस सूत्री मांग पत्र सौंपा। 

रिपोर्ट- फैयाज उद्दीन साग़री 

शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान न होने और स्वीकृत अवकाश पर रहते शिक्षकों के विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दस सूत्री मांग पत्र देकर समाधान की मांग करते हुए समाधान न होने पर 28 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी हैं।

संघ के जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र एवं जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए नोटिस में बताया कि संघ द्वारा लंबे समय से जनपद के शिक्षकों की प्रमुख विभिन्न मांगों के समाधान की मांग की जाती रही है लेकिन आप द्वारा समस्याओं के समाधान का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है जिससे जनपद के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। यदि 28 फरवरी से पूर्व दस सूत्री मांगों को पूर्ण न किया गया तो जनपद के समस्त शिक्षक 28 फरवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे। मांग पत्र में कहा जनपद में शासन एवं महानिदेशक स्कूली शिक्षा के आदेशों की पूर्णतः अवहेलना की जा रही है।

जनपद स्तर पर शिकायत पंजिका बनाकर शिक्षकों कि अधिष्ठान संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए किन्तु ऐसी कोई पंजिका बनाई नहीं गई है। बाल्य देखभाल अवकाश के निस्तारण में समस्याएँ शिक्षिकाओं के द्वारा जिस दिन से अवकाश के लिए आवेदन किया है, अधिकांश अवकाश स्वीकृत या अस्वीकृत उसी दिन किये जाते हैं। जबकि विभागीय आदेशानुसार आवेदन करने के तीन दिन के अंदर स्वीकृत हेतु कार्यवाही पूर्ण की जानी चाहिए। जबकि आवेदन में जिस दिनांक से अवकाश के लिए आवेदन किया गया है उसी दिन शिक्षिकाओं पाल्य का परीक्षा कार्यक्रम तथा अन्य पत्रजातों को संलग्न न होने का कारण बताकर अस्वीकृत किया जाता है। नियमानुसार अनुचित है। इतना ही नहीं नवजात शिशु की देखभाल के लिए आवेदन करने भी चिकित्सा साक्ष्य का मांगा जाना भी उचित नहीं है।

अधिकारियों द्वारा निरीक्षण में शिक्षकों के अनुपस्थित मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है जबकि अनेक शिक्षक मानव संपदा पर स्वीकृत अवकाश या प्रशिक्षण या अन्य विभागीय कार्य में संलन पर होते हैं परंतु वस्तुस्थिति को बिना जाने दंडात्मक कार्यवाही कर दी जाती है। जो विभागीय आदेशों की अवहेलना है विभागीय आदेशानुसार सबसे पहले स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त आपके कार्यालय की लापरवाही के कारण जनपद में वर्षों से नियुक्त सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों के सत्यापन पूर्ण नहीं हो पा रहे जिस कारण शिक्षकों को आपके कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है  जबकि संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाएँ प्रमाण पत्र और प्रार्थना पत्र आपके कार्यालय में कई कई बार दे चुके हैं। सत्यापन न हो पाने के कारण उनका नियुक्ति समय का अवशेष वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा जिससे संबंधित शिक्षक आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं।

गत् दिसंबर एवं जनवरी में हुए निरीक्षण में दो माह बाद आदेश जारी कर विकास खंड भावलखेड़ा में शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन स्वीकृत अवकाश पर होने के बाद भी वेतन रोके गए है। यह अत्यंत ही आपत्तिजनक है। यह दर्शाता है विभागीय कर्मचारियों तथा खंड शिक्षा अधिकारियों को नियमों की कोई परवाह नहीं है। शिक्षक-शिक्षिकाओं के विरुद्ध प्रदान किए गए लघु दंडों एक दिन का वेतन रोकना, अस्थायी वेतन वृद्धि आदि को समाप्त करने के लिए शिक्षकों के द्वारा दिये गए प्रत्यावेदन पर आपके द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है जबकि अनुशासनिक कार्यवाही नियमावली में स्पष्ट उल्लेख है कि कर्मचारी के द्वारा दिये गए प्रत्यावेदन पर अविलंब कार्यवाही की जाये।

Also Read- Shahjahanpur News: साहित्यिक संस्था प्रवाह की मासिक गोष्ठी का आयोजन।

स्वीकृत अवकाश पर होने के बाद भी शिक्षको के नियम विरुद्ध निलंबन को तुरंत समाप्त किया जाये। विकास क्षेत्र कटरा खुदागंज के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान के द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर तैनात लेखाकार के विरुद्ध गंभीर आरोपों में की गयी शिकायतों की जांच कर कठोर कार्यवाही की जाये। शिक्षकों के भविष्य निधि खातों में रक्षित बचत को मानव सम्पदा पर अपलोड करने करने से पहले शुद्ध किया जाये तथा भविष्य निधि पासबुकें शिक्षक को अवलोकित कराकर शुद्ध होने की सहमति शिक्षक से ली जाये । शासन के आदेश है कि सी०यू०जी० नंबर पर प्राप्त होने वाली प्रत्येक कॉल रिसीव की जाये तथा शासन के आदेशानुसार शिक्षक संगठन के साथ बैठक कर शिक्षकों की अधिष्ठान संबंधी समस्याएँ निर्धारित समयावधि हल की जाएँ लेकिन आपके द्वारा इस आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।

ऐसे शिक्षक जो शासनादेश के अनुसार पुरानी पेंशन के लिए पात्र पाये गए है उनकी पत्रावाली शीघ्र ही प्रेषित की जाये। संघ द्वारा दिए गए नोटिस पर संघ में जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी ने कहा कि उक्त शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए आपके स्तर से एक साप्ताहिक समय सारिणी जारी की जाये अन्यथा की स्थिति में 28 फरवरी को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आपके कार्यालय प्रांगण में धरने का आयोजित किया जाएग।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।