शाहजहांपुर: वार्ड इसरार नगर में भूमाफिया ने नगर पालिका के पुराने भवन को तोड़कर बनाया रास्ता

पूरब साइड में भू माफिया राजवीर सिंह व् अच्छन आदि प्लाटिंग का कार्य करते है. उसके लिए कोई रास्ता नहीं था इसलिए उसने नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों से साथ गांठ करके नगर पालिका के जमीन पर बनी पु...

Dec 18, 2024 - 22:39
 0  21
शाहजहांपुर: वार्ड इसरार नगर में भूमाफिया ने नगर पालिका के पुराने भवन को तोड़कर बनाया रास्ता

जानकारी होने पर नगर पालिका ने जमीन पर किया पुनः कब्जा 

By INA News Shahjahanpur.

रिपोर्ट: फैयाज उद्दीन साग़री 

जलालाबाद नगर पालिका जलालाबाद के वार्ड इसरार नगर में गाटा संख्या 736 पर नगर पालिका परिषद का एक पुराना भवन बना था। यह जमीन दसवां संस्कार के लिए आरक्षित बताई जाती है. उसके पूरब साइड में भू माफिया राजवीर सिंह व् अच्छन आदि प्लाटिंग का कार्य करते है. उसके लिए कोई रास्ता नहीं था इसलिए उसने नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों से साथ गांठ करके नगर पालिका के जमीन पर बनी पुरानी कोठरी को तोड़कर अवैध रूप से एक रास्ता अपनी प्लाटिंग की जमीन के आने जाने के लिए रास्ता बना लिया.

इसकी किसी ने अधिशासी अधिकारी को शिकायत कर दी।शिकायत करते ही नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया. नगर पालिका कर्मचारियों ने आज बुधवार सवेरे 10:00 बजे ही अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और अपने जमीन के चारों ओर कब्जा कर लिया और उसमें बेरीकेटिंग कर दी.

Also Read: शाहजहांपुर: मुनीश परिहार की पहल से डा. वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने परौर कस्बा को विकास खंड बनाने की मुख्यमंत्री को सौंपा मांगपत्र

साथ ही प्लांट के लिए जाने वाले अवैध रास्ते पर दीवार खड़ी कर दी. अवैध रूप से पुराने भवन को तोड़ने एवं एवं जमीन पर रास्ता बनाने वालों के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है. इस संबंध में अधिशासी अधिकारी एच एन उपाध्याय ने बताया सूचना पर अवैध कब्जा हटा दिया गया है और जमीन का सीमांकन कर जमीन पर पुनः कब्जा कर लिया गया है. आरोपियों पर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इस अवसर पर  अवधेश सिंह सुशील बाबू नितिन शर्मा साहिल जीशान आदि कर्मचारी डटे रहे. निर्माण कार्य बुधवार दिन के 2:00 बजे तक चलता हुआ देखा गया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow