Entertainment News: विनोद रस्तोगी स्मृति नाट्य महोत्सव यादगार शाम छोड़ गया.... ।

नाट्य प्रस्तुति 'शिकस्ता' से आरम्भ विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान का नाट्य उत्सव 'रंग विनोद नाट्य महोत्सव 2025' अपनी यादगार....

Mar 28, 2025 - 20:37
Mar 28, 2025 - 20:37
 0  24
Entertainment News: विनोद रस्तोगी स्मृति नाट्य महोत्सव यादगार शाम छोड़ गया.... ।
विनोद रस्तोगी स्मृति नाट्य महोत्सव में अभिनय प्रस्तुत करते कलाकार

प्रयागराज। नीपा रंगमण्डली लखनऊ की दमदार नाट्य प्रस्तुति 'शिकस्ता' से आरम्भ विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान का नाट्य उत्सव 'रंग विनोद नाट्य महोत्सव 2025' अपनी यादगार शाम छोड़ गया। रवींद्रालय प्रेक्षागृह में सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ और मृदुला भारद्वाज ने अभिनय का जादू बिखेरा। नाटक के निर्देशक व लेखक भारतेन्दु नाट्य अकादमी के पूर्व निदेशक  सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ एवं भारतेन्दु कश्यप थे।

शिकस्ता नाटक दो बुजुर्गों की कहानी है जो वृद्धाश्रम में रहते हैं। नायक चंदर देखता है कि विजिटर्स डे पर सबसे मिलने लोग आ रहे हैं पर उससे कोई नहीं। वो ताश की गड्डी से अपना अकेलापन दूर करने की कोशिश करता है, तभी नायिका सोनिया की नज़र उस बुजुर्ग पर पड़ती है। ताश खेलने के लिए वह नायिका को राज़ी कर लेता है। हालांकि चंदर खेल में माहिर है, पर सोनिया बाज़ी पर बाज़ी जीतती जाती है। चंदर अपनी हार से खीझता तो है, पर ज़ाहिर नहीं होने देता।

Also Read- महाकुम्भ(Maha Kumbh) पर बनेगी फिल्म 'महासंगम', फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर हुआ रिलीज, देखें पूरी डिटेल

उधर, सोनिया जीत के दंभ में चूर उस अवसर को खो देती है, जो शायद उसके जीवन की शिकस्त को जीत में बदल देता। दो पात्र वाले इस नाटक ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बतौर कलाकार देवाशीष मिश्र, सुजीत सिंह यादव, अमन कुमार, नीतीश भारद्वाज, कोमल सिंह, शुभम तिवारी एवं यश का अभिनय शानदार रहा।

महोत्सव की शुरुआत पूर्व वरिष्ठ रंगकर्मी प्रो. अशिम मुखर्जी के दीप प्रज्ज्वलन से हुई। छायाकार विकास चौहान द्वारा आलोक चटर्जी के रंग कर्म पर आधारित फोटो बुक का अनावरण भी किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।