वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं को 05 दिवसीय अल्पावास की सुविधा

Sep 21, 2024 - 00:11
 0  29
वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं को 05 दिवसीय अल्पावास की सुविधा

Sant Kabeer Nagar News INA.
वन स्टॉप सेंटर में किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को परामर्श, विधिक सहायता, चिकित्सीय सहायता व 05 दिवसीय अल्पावास की सुविधा प्रदान की जाती है। कार्मिक समय से अपनी ड्यूटी उपस्थित रहे व पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को तत्काल आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। यह बात वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु गठित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कही। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

Also Read: Pratapgarh: थाने ले जाकर खाल खींच लूंगा, शराबी दरोगा ने पहले छेड़खानी की फिर धमकाया

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि वन स्टाप सेंटर संयुक्त  जिला चिकित्सालय के परिसर में संचालित है। जिलाधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेंटर की कार्य प्रणाली व उसमें  कार्यरत कार्मिकों  के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रबंधक कौशल विकास मिशन, जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow