Naimisharanya Tirth: हैदराबाद से आई महिला श्रद्धालू की सोने की चैन हुई चोरी।
एक महिला श्रद्धालू नाम कबिता उम्र 50 वर्ष हैदराबाद से अपने इष्ट जनों के साथ नैमिषारण्य तीर्थ ....

रिपोर्ट- सुरेन्द्र कुमार, नैमिषारण्य
नैमिषारण्य\सीतापुर। बता दे की शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है ऐसे में नैमिषारण्य तीर्थ में माँ ललिता देवी के दर्शन करने हेतु दूर-दूर से श्रद्धालूओं का आगमन होता है! ऐसी ही एक महिला श्रद्धालू नाम कबिता उम्र 50 वर्ष हैदराबाद से अपने इष्ट जनों के साथ नैमिषारण्य तीर्थ को माँ ललिता की देवी के दर्शन करने को आई थी!
महिला श्रद्धालु जब सुबह ललिता देवी मंदिर दर्शन करने को आई दर्शन करने के बाद महिला जब वहां से निकली तब उसके गले में चेन नहीं थी ऐसा पीड़ित महिला ने बतलाया मंदिर मैं गले मे 6 तौले की सोने की चैन व साथ मैं मंगलसूत्र चोरी होने की सूचना मंदिर में चली तो वहां पर हलचल मच गई मंदिर कर्मचारी के दोवारा सीसीटीवी कार्यालय में जब इस घटना का वीडियो चेक किया गया तो महिला के गले में चेन नहीं थी जब इस घटना की सीसीटीवी फुटेज का वीडियो बड़ी बारिकी से देखा गया तो उसमें महिला जब मंदिर गेट से प्रवेश करते समय महिला के गले में चेन नहीं थी ऐसे में यह साफ जाहिर होता है।
सीसी टीवी फुटेज के वीडियो आधार पर महिला की सोने की चेन मंदिर प्रांगण में चोरी नहीं हुई है! फिर भी पीड़ित महिला श्रद्धालु के अनुसार वहां मंदिर प्रांगण में मौजुद पुलिसकर्मियों ने संज्ञान में लेकर पीड़ित महिला श्रद्धालु को थाना नीमसार ले जाकर एफआईआर दर्ज करा ली है थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया की मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही की जायेगी !
What's Your Reaction?






