UP News: यूपी में स्कूल ऑफिस बैंक तीन दिन रहेंगे बंद, सीएम योगी ने किया ऐलान।
सीएम योगी ने विभिन्न संगठनों के द्वारा 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित किए जाने की मांग को लेकर संज्ञान में लिया ....
उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक स्कूल ऑफिस बैंक पूरी तरीके से बंद रहेंगे। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए। 11 अक्टूबर को रामनवमी को लेकर अवकाश रहेगा, 12 अक्टूबर को दशहरे का अवकाश रहेगा, और 13 को रविवार है यानी की तीन दिन की लगातार छुट्टी रहेगी।
-
महानवमी को लेकर सीएम योगी ने अवकाश किया घोषित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई अवकाश की घोषणा कर दी है। प्रदेश की मुखिया की तरफ से महानवमी को अवकाश घोषित कर दिया है गया है। यानी की 11 अक्टूबर को महानवमी का पर्व है। जिसको लेकर सीएम योगी ने हिंदू समाज के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। मामले में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी है और बताया है कि 11 अक्टूबर को सार्वजनिक घोषित कर दिया गया है। इस दिन आवश्यक सेवाएं चालू रहेगी जबकि स्कूल, कॉलेज,बैंक, सरकारी दफ्तर, पूरी तरीके से बंद रहेंगे। बताते चलें कि सीएम योगी ने विभिन्न संगठनों के द्वारा 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित किए जाने की मांग को लेकर संज्ञान में लिया और उसके बाद इसे घोषित किया।
-
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सीएम योगी का किया धन्यवाद
प्रदेश में 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने इस निर्णय की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि 2024 के अवकाश के कैलेंडर में अष्टमी नवमी के लिए कोई अवकाश घोषित नहीं था। नवरात्रि का व्रत रखने वाले व्रती साधकों को परेशानी हो रही थी। कर्मचारी अष्टमी नवमी की छुट्टी की मांग कर रहे थे।जिस पर सीएम योगी ने फैसला लिया। इस फैसले का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
What's Your Reaction?









