Lucknow: यूरिया संकट पर कृषि मंत्री सख्त – कम स्टॉक वाले जनपदों को प्राथमिकता, रबी सीजन के लिए पूरी आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश।
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में आज दिनांक 03 दिसम्बर, 2025 को विधान सभा स्थित कक्ष सं.-08 में प्रदेश
लखनऊ: प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में आज दिनांक 03 दिसम्बर, 2025 को विधान सभा स्थित कक्ष सं.-08 में प्रदेश में उर्वरक क्रय-विक्रय तथा आपूर्ति के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश के किसानों को रबी सीजन 2025-26 हेतु फसलों की बुवाई/रोपाई के उपरान्त फसल संस्तुति के अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु ठोस निर्णय लिए गए। यह तय किया गया कि जिन जनपदों में यूरिया उर्वरक का बफर स्टाक 3,000 मी०टन से कम है, उन जनपदों को मै० इफको एवं मै० कृभको की रैक प्राथमिकता के आधार पर भेजी जाएगी। इसके साथ ही, पी०सी०एफ० (PCF) को परिवहन व्यवस्था की सघन मॉनिटरिंग करने तथा सभी जनपदों के प्रत्येक समितियों पर कम से कम 25 मी०टन यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। प्रदेश सरकार लगातार भारत सरकार के सम्पर्क में है ताकि यह पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से गतिशील बनी रहे।
बैठक में जे०पी०एस० राठौर, सहकारिता मंत्री, रविन्द्र, प्रमुख सचिव (कृषि), सौरभ बाबू, प्रमुख सचिव, सहकारिता, उ०प्र० शासन, योगेश कुमार, आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारी समितियाँ, उ०प्र०, तथा डॉ० पंकज त्रिपाठी, कृषि निदेशक जैसे वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, मै० इफको एवं मै० कृषक भारती कोआपरेटिव लि० के राज्य विपणन प्रबन्धक भी बैठक में शामिल हुए। वर्तमान में, प्रदेश को प्रतिदिन लगभग 12 से 13 यूरिया उर्वरक रैक प्राप्त हो रही हैं। 01 अक्टूबर, 2025 से 03 दिसम्बर, 2025 तक की अवधि में कुल 48.89 लाख मी०टन उर्वरक उपलब्ध हुआ था, जिसमें से 26.58 लाख मी०टन का वितरण किया जा चुका है।
वर्तमान में प्रदेश में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। 03 दिसंबर 2025 तक कुल 11.51 लाख मी०टन यूरिया, 3.69 लाख मी०टन डी०ए०पी०, 3.81 लाख मी०टन एन०पी० के०, 2.54 लाख मी०टन एस०एस०पी० एवं 0.76 लाख मी०टन एम०ओ०पी० उर्वरक उपलब्ध है। इसमें से सहकारिता के क्षेत्र में यूरिया की 4.65 लाख मी०टन और निजी क्षेत्र के सेल प्वाइन्टस पर यूरिया की 6.86 लाख मी०टन मात्रा उपलब्ध है। 01 अक्टूबर, 2025 से 03 दिसम्बर, 2025 के मध्य कुल 1.02 करोड़ कृषकों ने पी०ओ०एस० (POS) मशीन में अँगूठा लगाकर 26.58 लाख मी०टन उर्वरकों का क्रय किया है। वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 37608 मी०टन यूरिया, 11081 मी०टन डी०ए०पी० एवं 6011 मी०टन एन०पी०के० मात्रा का क्रय व खपत किसानों द्वारा किया जा रहा है।
उर्वरकों की जमाखोरी, कालाबाजारी, ओवर रेटिंग और टैगिंग जैसी अनियमितताओं को रोकने के लिए प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही है। इस संबंध में अब तक कुल 27,315 छापे मारे गए हैं और 5291 नमूने ग्रहित किए गए हैं। जांच के आधार पर, कुल 1005 लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, जबकि 1314 लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं। कालाबाजारी में संलिप्त पाए जाने पर 62 दुकानों को सील किया गया है। इसके अलावा, 200 प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई हैं तथा 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
What's Your Reaction?









