Hardoi News:  क्षेत्र पंचायतों के लगभग 25 करोड़ से अधिक वित्तीय अनियमिताओं के आडिट लंबित, पंचायती राज निदेशक ने दिए ये निर्देश। 

पंचायती राज निदेशक ने जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह को वित्तीय वर्ष 2020 से 2023 तक के करोड़ों रुपये के वित्तीय विचलन....

Dec 17, 2024 - 14:35
 0  135
Hardoi News:  क्षेत्र पंचायतों के लगभग 25 करोड़ से अधिक वित्तीय अनियमिताओं के आडिट लंबित, पंचायती राज निदेशक ने दिए ये निर्देश। 

By INA News Hardoi.

पंचायती राज निदेशक ने जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह को वित्तीय वर्ष 2020 से 2023 तक के करोड़ों रुपये के वित्तीय विचलन से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही ब्योरा विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए हैं। आडिट आपत्तियों को लेकर जिलाधिकारी भी नाराजगी जता चुके हैं। उनके निर्देश पर प्रत्येक सोमवार को आडिट के लंबित प्रस्तरों के निस्तारण को लेकर बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं। हालांकि अब शासन स्तर से लंबित प्रस्तरों से संबंधित अभिलेखों को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड करने के निर्देशों से माना जा रहा है, शासन स्तर से समीक्षा शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि में की जाने वाली गड़बड़ियों पर पूरी तरह से रोक लग सकेगी।

वित्तीय वर्ष 2020 से वित्तीय वर्ष 2023 तक के ग्राम एवं क्षेत्र पंचायतों के लगभग 25 करोड़ से अधिक वित्तीय अनियमिताओं के आडिट प्रस्तर लंबित हैं। आडिट प्रस्तरों (मामलों) के निस्तारण में बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए शासन स्तर से रोपित अधिभार से संबंधित ब्योरा विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं अनियमितता के प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण होगा एवं आरोपियों से वसूली में भी देरी नहीं लगेगी। शासन के निर्देशों के अनुपालन में अब तक 168 ग्राम पंचायतों का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है।

Also Read- Hardoi News: देशी नस्ल की दो देशी गायों को पालने के लिए 80 हजार रुपये तक का अनुदान, ई-लाटरी से होगा लाभार्थी चयन।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया क्षेत्र पंचायतों का वित्तीय विचलन, अनियमितता एवं अभिलेखों के न उपलब्ध होने सहित अन्य सभी ब्योरा भी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। बताया इसके बाद आडिट से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा शासन स्तर से भी की जाएगी, आपत्तियों का निस्तारण भी शासन के संज्ञान में ही होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।