Ayodhya : अयोध्या में निजी अस्पताल पर गलत इंजेक्शन से महिला की मौत का आरोप

हालत खराब होने पर डॉक्टर ने मरीज को लखनऊ भेज दिया। लखनऊ पहुंचते-पहुंचते दवा के रिएक्शन और ज्यादा डोज के कारण शरीर के कई अंग काम करना बंद

Dec 16, 2025 - 22:55
 0  18
Ayodhya : अयोध्या में निजी अस्पताल पर गलत इंजेक्शन से महिला की मौत का आरोप
Ayodhya : अयोध्या में निजी अस्पताल पर गलत इंजेक्शन से महिला की मौत का आरोप

अयोध्या। साकेत पुरी क्षेत्र के निर्मला अस्पताल पर इलाज में लापरवाही से एक महिला मरीज की मौत होने का गंभीर आरोप लगा है। अस्पताल संचालक डॉ. आर.के. बनौधा पर गलत दवा का ज्यादा डोज देने का इल्जाम है। परिजनों के अनुसार, मरीज की तबीयत पहले ठीक हो गई थी और उसे घर भेजने की तैयारी चल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। नाड़ी की गति बहुत कम हो गई और स्थिति गंभीर हो गई।हालत खराब होने पर डॉक्टर ने मरीज को लखनऊ भेज दिया। लखनऊ पहुंचते-पहुंचते दवा के रिएक्शन और ज्यादा डोज के कारण शरीर के कई अंग काम करना बंद कर गए और मरीज की मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि डॉक्टर ने अपनी गलती लिखित रूप में मानी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी फैल रहा है, जिसमें अस्पताल कर्मचारी कथित रूप से ओवरडोज की वजह से मौत होने की बात कहते दिख रहे हैं।मरीज के एक पर known ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पुलिस से अस्पताल बंद करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जांच या कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है। डॉ. बनौधा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं लगा। मामला जांच के अधीन है।

Also Click : Special : भाजपा का नवीन अध्याय: Gen Z के नाम एक राजनीतिक संदेश- प्रीतेश दीक्षित, भाजपा नेता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow