Deoband : यूपी की जेलों में बंद गरीब,असहाय और निर्दोषों की रिहाई की मुहिम के लिए जल्द ही कमेटी बनाई जाएगी- सत्येंद्र

सभी समाजसेवी संगठनों को इसका हिस्सा बनाया जाएगा। ताकि ऐसे कैदियों को रिहा करने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरु की जा सके जिनके पास कोई परिवार नहीं है, दि

Sep 2, 2025 - 22:57
 0  47
Deoband : यूपी की जेलों में बंद गरीब,असहाय और निर्दोषों की रिहाई की मुहिम के लिए जल्द ही कमेटी बनाई जाएगी- सत्येंद्र
यूपी की जेलों में बंद गरीब,असहाय और निर्दोषों की रिहाई की मुहिम के लिए जल्द ही कमेटी बनाई जाएगी- सत्येंद्र

देवबंद : श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि यूपी की जेलों में बंद गरीब,असहाय और निर्दोषों की रिहाई की मुहिम के लिए जल्द ही कमेटी बनाई जाएगी। जिसमें सर्वधर्म के लोगों को शामिल किया जाएगा। पंडित सतेंद्र शर्मा ने रविवार को जारी बयान में कहा कि धर्म और जात बिरादरी से ऊपर उठकर हमें सभी की मदद करनी चाहिए। जेलों में बंद बहुत से लोग अपनी आर्थिक स्थिति के कारण न्याय की प्रक्रिया से वंचित रह जाते हैं। हम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं ताकि इन व्यक्तियों को कानूनी सहायता मिल सके और वह जल्द से जल्द रिहा हो सकें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसके लिए बैठक होगी, जिसमें कमेटी का गठन किया जाएगा और इसमें सर्वधर्म के लोग शामिल रहेंगे।

सभी समाजसेवी संगठनों को इसका हिस्सा बनाया जाएगा। ताकि ऐसे कैदियों को रिहा करने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरु की जा सके जिनके पास कोई परिवार नहीं है, दिव्यांग या जो गंभीर बीमारियों का शिकार हैं। पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि कमेटी गठन के बाद सर्वप्रथम यूपी की जेलों में बंद ऐसे कैदियों की सूची तैयार करने का काम किया जाएगा।

Also Click : Sitapur : रोड व नाली की समस्या सैकड़ों ग्रामीण कीचड़ में निकलने को मजबूर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow