Hardoi: खाद को लेकर किसानों ने समिति अध्यक्ष को पीटा, देखती रही पुलिस
प्रशांत व सौरभ अपने कुछ साथियों के साथ हंगामा करने लगे। इसी कहासुनी में उक्त लोगों ने समिति अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी।
Hardoi News INA.
खाद न मिल पाने से गुस्साए किसानों ने समिति अध्यक्ष को पीट दिया। इस बीच पुलिस मूकदर्शक बन सब देखती रही। शनिवार को भरखनी इलाके के आमतारा साधन सहकारी समिति पर गए किसानों को खाद न मिलने के एवज में यह घटना घटी। घटना के वायरल वीडियो में किसानों ने समिति अध्यक्ष को पीटा और वहां से निकल गए। ज्ञात हो कि यहां करीब 300 बोरी खाद आयी थी, जिसे वितरित किया जाना था लेकिन खाद की किल्लत के कारण किसानों में धैर्य टूट गया।
Also Read: डोनाल्ड ट्रंप की जीत से एलन मस्क को जबरदस्त फायदा, नेटवर्थ में 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा
उसी बीच प्रशांत व सौरभ अपने कुछ साथियों के साथ हंगामा करने लगे। इसी कहासुनी में उक्त लोगों ने समिति अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके वीडियो वायरल हो रहा है। अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट की और नगदी भी छीन ली। इस घटना में पुलिस ने बचाव का प्रयास नहीं किया। उधर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?