हरदोई: घायल हिरण की हुई मौत, वन रेंज परिसर में किया अंतिम संस्कार
हिरण के शव को रेंज परिसर लाकर पशु चिकित्सको की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद विधि अनुसार हिरण का रेंज परिसर में ही सभी कर्मियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया गया...
By INA News Hardoi.
जिले में किसी जंगली जानवर के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए हिरण की मौत हो गयी। वन रेंज कर्मियों की उपस्थिति में उसका विधि के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ग्राम सभा पिपरी के बहादुरपुर गांव में एक चीतल प्रजाति के हिरण घायल अवस्था में होने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा प्राप्त हुई थी। जिस पर वन रेंज कछौना की टीम मौके पर तत्काल पहुंची किंतु घायल हिरण की तब तक मृत्यु हो चुकी थी।
हिरण के शव को रेंज परिसर लाकर पशु चिकित्सको की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद विधि अनुसार हिरण का रेंज परिसर में ही सभी कर्मियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: हरदोई: एसपी ने 4 उपनिरीक्षकों के तबादले किये, 21 को पुलिस लाइन भेजा
हिरण के घाव बहुत गहरे होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। घाव देखने पर प्रतीत हो रहा था कि किसी जंगली जानवर ने उस पर जानलेवा हमला किया था। जिससे हिरण के शरीर पर गहरे घाव हो गए और उसकी मृत्यु हो गई।
What's Your Reaction?









