Hardoi : जीएसटी सुधारों पर बैठक, पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी बोले- नेक्स्ट जेनरेशन सुधार, लोगों को मिलेगी राहत
उन्होंने बताया कि दूध, पनीर, शैंपू, साबुन, टूथपेस्ट जैसी रोजमर्रा की चीजें अब 5 प्रतिशत या शून्य दर पर मिलेंगी। शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए कॉपी, पेंसिल, नो
पिहानी विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेयी के नेतृत्व में क्षेत्र की पंचायतों और प्रधानों की बैठक हुई। जीएसटी दरों में बदलाव का बाजार पर असर और लोगों को मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक बाजपेयी थे।
डॉ. अशोक बाजपेयी ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में जीएसटी व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं। ये सुधार कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाते हैं। उन्होंने कहा कि यह नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार हैं। जीएसटी में बदलाव प्रधानमंत्री के विजन जीवन में आसानी और व्यापार में आसानी का रूप है। अब देश में मुख्य रूप से दो दरें लागू होंगी- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत।
उन्होंने बताया कि दूध, पनीर, शैंपू, साबुन, टूथपेस्ट जैसी रोजमर्रा की चीजें अब 5 प्रतिशत या शून्य दर पर मिलेंगी। शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए कॉपी, पेंसिल, नोटबुक और बच्चों की सामग्री पूरी तरह कर मुक्त है। किसानों के लिए ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर कर घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है। दवाइयों, ऑक्सीजन और टेस्ट किट पर भारी कटौती हुई है। कार और बाइक पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर 10 प्रतिशत की राहत दी गई है। इससे करोड़ों परिवारों की जेब में बचत का पैसा आएगा।
छोटे व्यवसायों पर बोलते हुए डॉ. बाजपेयी ने कहा कि छोटे व्यवसाय और स्टार्टअप्स के लिए ये सुधार बड़ा सहारा साबित होंगे। जीएसटी से टैक्स चोरी में कमी आई है। छोटे व्यापारियों के लिए कर चुकाना आसान हुआ है। यह सुधार विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
बैठक में आम लोगों से मुलाकात कर गुलाब भेंट किया गया। केंद्र सरकार की ओर से सुधारों को ऐतिहासिक बताया गया। "घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार" और "गरीब हित में मोदी सरकार" जैसे नारे लगे। कुशी बाजपेयी ने कहा कि जीएसटी दरें घटाकर देशवासियों को सौगात दी गई है।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार नवनीत बाजपेयी ने किया। प्रधान संघ अध्यक्ष मेवाराम, किसान नेता सत्यप्रकाश, रिंकू सिंह, दिलीप मिश्रा आदि ने संबोधित किया। सोनू सिंह, मुनेंद्र सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य दीनदयाल वर्मा, प्रवीण द्विवेदी बबलू, जिला पंचायत सदस्य सोनू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इसके अलावा स्वर्गीय प्रकाश चंद बाजपेयी सभागार के जीर्णोद्धार, इंटरलॉकिंग सहित कई विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया गया।
Also Click : Hardoi : अरवल में मां दुर्गा जागरण में पुलिस ने संभाली सुरक्षा, भक्तों को दिया सुरक्षित माहौल
What's Your Reaction?