Hardoi : मिशन शक्ति 5.0- हरदोई में छात्रा अदिति सिंह बनीं एक दिन की उपजिलाधिकारी
अदिति ने कार्यालय का निरीक्षण किया, स्टाफ से परिचय प्राप्त किया और आम लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान चार शिकायतें सुनी गईं, जिनमें से तीन का मौके प
मिशन शक्ति 5.0 के तहत हरदोई में महिला कल्याण विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देश और जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम के मार्गदर्शन में वेणी माधव विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा अदिति सिंह को एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से उपजिलाधिकारी, सदर बनाया। उपजिलाधिकारी, सदर ने अदिति को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और कार्यालय के कामकाज की पूरी जानकारी दी।
अदिति ने कार्यालय का निरीक्षण किया, स्टाफ से परिचय प्राप्त किया और आम लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान चार शिकायतें सुनी गईं, जिनमें से तीन का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। एक शिकायत के जल्द समाधान के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, सदर सुशील कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार, वेणी माधव विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज से विभा श्रीवास्तव, अनामिका पांडेय, जिला प्रोबेशन कार्यालय से शैलेंद्र पाठक, प्रियंका पांडेय, पूजा पाल, अविशेक मिश्रा और तहसील के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Also Click : Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा के तहत बेहट पुलिस ने चरस तस्कर को पकड़ा
What's Your Reaction?









