Hardoi News: शाहाबाद पुलिस ने 03 बाल अपचारियों को चोरी के सामान सहित पुलिस अभिरक्षा में लिया

विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी। थाना शाहाबाद पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित 03 बाल अपचारियों को चोरी की बैट्री सहित...

May 4, 2025 - 21:29
 0  39
Hardoi News: शाहाबाद पुलिस ने 03 बाल अपचारियों को चोरी के सामान सहित पुलिस अभिरक्षा में लिया

By INA News Hardoi.

बीते 29 अप्रैल को विकास सिंह पुत्र नेता सिंह निवासी ग्राम कूड़ी थाना पचदेवरा जनपद हरदोई द्वारा थाना शाहाबाद पर तहरीर दी गयी कि 03 बाल अपचारियों द्वारा थाना शाहाबाद क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला खेडा बीबीजई, भोला कबाड़ी के प्लाट के पास से विकास की गाड़ी से एक बैट्री चोरी कर ली गयी। इस संबंध में विकास की तहरीर के आधार पर थाना शाहाबाद पर मु0अ0सं0 261/25 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम नामजद 03 बाल अपचारी पंजीकृत किया गया।

Also Click: Hardoi News: हरदोई में तीन तलाक का मामला, दहेज़ उत्पीडन के साथ तलाक-ए-बिद्दत देकर महिला को घर से निकाला, पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया, शेष की तलाश जारी

विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी। थाना शाहाबाद पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित 03 बाल अपचारियों को चोरी की बैट्री सहित नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

इस मामले में पुलिस टीम के उ0नि0 घनश्याम बिन्द थाना शाहाबाद जनपद हरदोई,  का0 सचिन कुमार थाना शाहाबाद जनपद हरदोई व का0 रोबिन कुमार थाना शाहाबाद जनपद हरदोई थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow