Hardoi : हरदोई के अशरफ टोला में भागवत कथा का दूसरा दिन, वक्ता-श्रोता की कोटियों का वर्णन

आचार्य पांडेय ने राजा परीक्षित के जन्म और जीवन से जुड़े प्रसंगों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के जीवन में सात प्रकार की शुद्धि होती है, उन्हें ही सुखदेव जी जैसे

Nov 6, 2025 - 22:32
 0  13
Hardoi : हरदोई के अशरफ टोला में भागवत कथा का दूसरा दिन, वक्ता-श्रोता की कोटियों का वर्णन
Hardoi : हरदोई के अशरफ टोला में भागवत कथा का दूसरा दिन, वक्ता-श्रोता की कोटियों का वर्णन

हरदोई। शहर के अशरफ टोला में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन पांचाल घाट फर्रुखाबाद के प्रमुख वक्ता आचार्य रमेश चंद्र पांडेय ने प्रथम स्कंध की कथाओं का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि सुखदेव जी और राजा परीक्षित को प्रथम श्रेणी के आदर्श वक्ता तथा श्रोता माना जाता है। व्यास जी और नारद जी को मध्य श्रेणी तथा सूत जी और शौनक ऋषि को तीसरी श्रेणी का वक्ता-श्रोता कहा गया है। उनका संवाद ज्ञान, वैराग्य तथा भक्ति को बढ़ाने वाला है। यह भौतिक चिंताओं से मुक्ति दिलाता है।आचार्य पांडेय ने राजा परीक्षित के जन्म और जीवन से जुड़े प्रसंगों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के जीवन में सात प्रकार की शुद्धि होती है, उन्हें ही सुखदेव जी जैसे गुरुओं के वचनों को ग्रहण करने का अधिकार मिलता है। ऐसी आत्मा को ही भागवत धर्म का सच्चा ज्ञान प्राप्त होता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से मनीष चतुर्वेदी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया।

Also Click : Hardoi : गंगा स्नान के लिए जा रहे युवक पर गोलीबारी, पुरानी रंजिश में सात लोगों ने घेरा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow