Lucknow : खादी महोत्सव-2025 में 1.76 करोड़ की बिक्री, दो दिन शेष रहते लोगों की भारी भीड़

योगी सरकार की आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की मुहिम से खादी की मांग बढ़ी है। खादी को आधुनिक डिजाइन और तकनीक से जोड़ा जा रहा है, जिसे

Nov 28, 2025 - 22:21
 0  27
Lucknow : खादी महोत्सव-2025 में 1.76 करोड़ की बिक्री, दो दिन शेष रहते लोगों की भारी भीड़
Lucknow : खादी महोत्सव-2025 में 1.76 करोड़ की बिक्री, दो दिन शेष रहते लोगों की भारी भीड़

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, गोमती नगर परिसर में चल रहे खादी महोत्सव-2025 में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की जबरदस्त बिक्री हो रही है। 160 से ज्यादा स्टॉल लगे इस मेले में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं, जिससे खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है और पूरा परिसर उत्सव जैसा नजर आ रहा है।

प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कारीगरों और उद्यमियों ने खादी वस्त्र, ऊनी जैकेट, रेशमी सदरी, कश्मीरी शॉल, रेशमी साड़ियां, कम्बल, शुद्ध शहद, चप्पल-जूते, पर्स, मुरादाबाद का पीतल शिल्प, ऑवले के उत्पाद और माटी कला के सामान सजाए हैं। ये सभी चीजें लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। अब तक मेले में करीब 1.76 करोड़ रुपये की बिक्री हो चुकी है। दूर-दराज से आए कारीगर बम्पर बिक्री से खुश हैं।

योगी सरकार की आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की मुहिम से खादी की मांग बढ़ी है। खादी को आधुनिक डिजाइन और तकनीक से जोड़ा जा रहा है, जिसे नई पीढ़ी भी खूब पसंद कर रही है। उद्यमियों को ऑनलाइन बिक्री की सुविधा भी दी जा रही है ताकि उनका सामान बड़ा बाजार पा सके और कमाई बढ़े।

मेले की सांस्कृतिक संध्या भी लोगों का मन मोह रही है। एक शाम आयुष प्रताप सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गीत प्रस्तुत किए। उनके साथ कजोन पर प्रखर पांडेय, बेस गिटार पर प्रियांशु और गिटार पर उमंग वर्मा रहे। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला बढ़ाया। खादी महोत्सव ग्रामीण कारीगरों और शिल्पियों को सीधा लाभ पहुंचाने का बड़ा माध्यम बन गया है।

Also Click : वरिष्ठ IAS अधिकारी कमिनी रतन चौहान की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति समाप्ति पर उत्तर प्रदेश में वापसी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow