Political News: बीजेपी की जीत पर अब कांग्रेस मनाती है जश्न, केरल के सीएम ने कही बात।
दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की हार को लेकर केरल के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर...
दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की हार को लेकर केरल के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) की जीत पर अब कांग्रेस जश्न मनाती है।
- आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रचार
दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) 27 साल बाद अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो सकी। यहां आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना कराकर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज कराई। तो वहीं कांग्रेस पार्टी फिर से जीरो पर आती हुई दिखाई दी। दिल्ली में बीजेपी की जीत को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की जीत पर अब पार्टी जश्न मनाने का काम कर रही है। कांग्रेस पर अन्य पार्टियों के साथ मिलकर बीजेपी का मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता से पीछे हटने का आरोप लगाते हुए विजयन ने कहा कि राहुल ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रचार प्रसार किया। कांग्रेस को पता था कि वह सत्ता में नहीं आएंगे इसीलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी को हराने के लिए बीजेपी की मदद की।
Also Read- Political News: राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी जयंती पर कहा कुछ ऐसा, भड़क उठे एकनाथ शिंदे।
- इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस एक्टिव नहीं
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने I.N.D.I.A. गठबंधन का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस गठजोड़ ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की दो तिहाई बहुमत हासिल करने की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया, उसे लेकर अब कांग्रेस सक्रिय नहीं दिख रही है। विजयन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ही वह पार्टी थी जिसने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिससे केंद्रीय एजेंसियों का हस्तक्षेप हुआ और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई। इसके अलावा, विजयन ने दावा किया कि कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की भी मांग की थी और दिल्ली में हमेशा बीजेपी का साथ दिया है।
What's Your Reaction?