Saharanpur : अंकित वाल्मीकि हत्या मामले में सपा का बड़ा कदम- पूर्व सांसद हाजी फज़लूर्रहमान और सांसद चौधरी इक़रा हसन ने सौंपा 1 लाख का चेक, अखिलेश यादव ने व्यक्त की शोक संवेदना

ज्ञात हो कि अंकित वाल्मीकि की बीते दिनों सोते समय गला रेतकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी इस घटना को लेकर विगत माह सहारनपुर लोकसभा के पूर्व सांस

Sep 5, 2025 - 23:03
 0  103
Saharanpur : अंकित वाल्मीकि हत्या मामले में सपा का बड़ा कदम- पूर्व सांसद हाजी फज़लूर्रहमान और सांसद चौधरी इक़रा हसन ने सौंपा 1 लाख का चेक, अखिलेश यादव ने व्यक्त की शोक संवेदना
अंकित वाल्मीकि हत्या मामले में सपा का बड़ा कदम- पूर्व सांसद हाजी फज़लूर्रहमान और सांसद चौधरी इक़रा हसन ने सौंपा 1 लाख का चेक, अखिलेश यादव ने व्यक्त की शोक संवेदना

सहारनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल नकुड़ विधानसभा के ग्राम सांपला बेगमपुर पहुंचा यहां हाल ही में हुई अंकित वाल्मीकि पुत्र अशोक वाल्मीकि (आयु 25 वर्ष) की निर्मम हत्या पर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर सांत्वना दी गई. ज्ञात हो कि अंकित वाल्मीकि की बीते दिनों सोते समय गला रेतकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी इस घटना को लेकर विगत माह सहारनपुर लोकसभा के पूर्व सांसद हाजी फज़लूर्रहमान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत कराया था.इसी क्रम में उनके निर्देश पर सपा का प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा-प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद हाजी फज़लूर्रहमान और कैराना लोकसभा सांसद चौधरी इक़रा हसन ने पीड़ित परिवार को पार्टी की ओर से 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा- उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

इस अवसर पर जसवीर वाल्मीकि (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हाथरस), ज़िलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद, प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप, पूर्व विधानसभा प्रभारी चौधरी अबूबकर, वरिष्ठ नेता फरहाद आलम गाड़ा, चौधरी अमित गुज्जर, पुष्पेंद्र चौधरी, संदीप सैनी (विधानसभा अध्यक्ष नकुड़), चौधरी सलीम अख्तर (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), अजय बिरला (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज), ब्रजमोहन सूद (पूर्व ज़िलाध्यक्ष वाल्मीकि समाज), ओपी कल्याण (राष्ट्रीय सचिव), वीरेंद्र वाल्मीकि, विनेश वाल्मीकि, ईसम सिंह वाल्मीकि (ग्राम प्रधान गदरहेड़ी), मेहर सिंह वाल्मीकि (पूर्व प्रधान), आशीष चौधरी (पूर्व प्रधान), अमरीश चौटाला, गौरव वाल्मीकि, नीटू वाल्मीकि (साल्हापुर), पल्लू वाल्मीकि (सांपली), भोला वाल्मीकि (कादरगढ़), बनीश पारखी, इलम चंद (सब्दलपुर), राजेश (सब्दलपुर), चौधरी उबैद, सैयद हस्सान (पीआरओ व मीडिया प्रभारी पूर्व सांसद) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Also Click : Hardoi : डायल-112 के आरक्षी राधेश्याम नशे में अभद्रता के कारण निलंबित, जांच के आदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow