Lucknow News: सचिव सहकारिता, भारत सरकार डॉ0 आशीष कुमार भूटानी ने किया निरीक्षण- संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

डॉ0 भूटानी ने कहा कि पहले समितियों का कार्य क्षेत्र सीमित था, वर्तमान समय में सरकारी समितियों के कार्यक्षेत्र में विस्तार होने के कारण...

Mar 21, 2025 - 19:30
 0  28
Lucknow News: सचिव सहकारिता, भारत सरकार डॉ0 आशीष कुमार भूटानी ने किया निरीक्षण- संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

लखनऊ। सचिव सहकारिता, भारत सरकार डॉ0 आशीष कुमार भूटानी ने आज बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि0 (बी0पैक्स) पहाड़पुर तथा दुग्ध सहकारी समिति परसहिया विकास खण्ड बक्शी का तालाब लखनऊ में सहकारिता विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर डॉ0 भूटानी ने कहा कि पहले समितियों का कार्य क्षेत्र सीमित था, वर्तमान समय में सरकारी समितियों के कार्यक्षेत्र में विस्तार होने के कारण समितियाको अब अपने नये स्वरूप में कार्य करने के लिए नवीन तकनीक व संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए। इससे समितियां आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिये कि जिन क्षेत्रों में समितियां नहीं है, वहां नयी समितियां बनायी जाय। समितियों में नये लोगों को जोड़ा जाय। इसके लिए लोगों से नियमित सम्पर्क किये जायं। सचिव भारत सरकार ने कहा कि किसानों की उपज को संरक्षित करने के लिए भण्डारण की उचित व्यवस्था की जा रही है।

Also Read- Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मंडल के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था व श्रीराम नवमी/श्री राम जन्मोत्सव की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा बैठक।

इस अवसर पर संयुक्त सचिव भारत सरकार के अलावा प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू, आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता उ0प्र0 अनिल कुमार सिंह, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक कान्त गोस्वामी, श्रीचन्द्र मिश्रा, देवमणि मिश्रा, ए0एन0 सिंह, दीपक सिंह संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता, लखनऊ मंडल लखनऊ एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।