गंदगी के बीच गुजर रही शुगर मिल कालोनी वासियों की जिंदगी, खुद ही बीमारियों को दावत दे रहे जिम्मेदार, डेंगू से हो चुकी कई मौतें

शहर में डेंगू जैसे बुखार ने कई लोगों की जान ले ली है। लेकिन पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शहर में गंदगी होना कोई नई बात नहीं है। कोई भी मोहल्ला या रोड की बात की जाए तो वहां गंदगी के ढेर जरूर ...

Dec 11, 2024 - 01:18
 0  66
गंदगी के बीच गुजर रही शुगर मिल कालोनी वासियों की जिंदगी, खुद ही बीमारियों को दावत दे रहे जिम्मेदार, डेंगू से हो चुकी कई मौतें

By INA News Hardoi.

जहां एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ वातावरण में जीने के लिए हर प्रयास कर रही है, वहीं जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। शहर में गंदगी का अम्बार लगा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर और जलभराव है।

जिसमें मच्छर पनप रहे हैं और संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहे हैं। शहर में डेंगू जैसे बुखार ने कई लोगों की जान ले ली है। लेकिन पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शहर में गंदगी होना कोई नई बात नहीं है। कोई भी मोहल्ला या रोड की बात की जाए तो वहां गंदगी के ढेर जरूर मिलेंगे। जी हां! हम बात कर रहे हैं। शहर के वार्ड नम्बर 5 यानी शुगर मिल कालोनी की। यहां घरों के आसपास जलभराव है और चारो तरफ कचरा जमा है। यहां के लोग गंदगी में रहने को मजबूर है। खास बात यह है कि यहां गंगा देवी इंटर कालेज है।जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रतिदिन सुबह पढ़ने के लिए आ रहे हैं। यह जलभराव भी इसी कालेज के पास है। ऐसे में छात्र- छात्राओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला निवासी समाजसेवी कर्ण सिंह राणा ने बताया कि कई बार उन्होने सभासद से इस समस्या का निराकरण कराने की बात कही। लेकिन सभासद द्वारा कोई सटीक जबाव नहीं दिया गया। जिससे मोहल्ले वालों को गंदगी के बीच अपनी जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। डेंगू जैसे बुखार मच्छरों से पनप रहा है। इस बुखार से शहर में कई लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: सामूहिक विवाह के लाभार्थियों को उपहार वितरण 16 दिसंबर को: जिलाधिकारी

न तो वहां कोई दिवा का छिड़काव कराया गया और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था। हां, कागजों पर जरूर कार्य कराया जा रहा है। छिड़काव और फागिंग कागजों तक ही सीमित है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यदि उनकी इस समस्या का निवारण न हुआ तो वह सब मुख्यमंत्री के सामने जनता दरबार में यह समस्या रखेंगे। समाजसेवी ने इस संबंध में जिम्मेदारो का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से फेसबुक पोस्ट भी की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow