Sambhal: 'धमकी, बुलडोजर और भेदभाव' योगी सरकार की नीतियों पर बर्क परिवार का हमला।

सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता और वरिष्ठ नेता ममलुकुर्रहमान बर्क ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कड़े शब्दों में हमला

Jan 30, 2026 - 15:08
 0  48
Sambhal: 'धमकी, बुलडोजर और भेदभाव' योगी सरकार की नीतियों पर बर्क परिवार का हमला।
ममलुकुर्रहमान बर्क, सम्भल सांसद पिता

उवैस दानिश, सम्भल 

सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता और वरिष्ठ नेता ममलुकुर्रहमान बर्क ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कड़े शब्दों में हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के बयानों को “घटिया और नफरत फैलाने वाला” बताते हुए कहा कि मुसलमानों को लगातार धमकियाँ दी जा रही हैं।

ममलुकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों में बार-बार मारपीट और सख्ती की भाषा इस्तेमाल होती है, जो एक समुदाय विशेष को डराने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर मुसलमानों को नमाज़ पढ़ने तक में पाबंदियों का सामना करना पड़ता है। उनका कहना था कि यदि कोई मुसलमान फुटपाथ पर नमाज़ पढ़ लेता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुराने मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने ऊपर दर्ज सभी मामलों को वापस ले लिया गया। बर्क ने सवाल उठाया कि क्या यही सनातन धर्म की शिक्षा है या फिर सत्ता में होने का विशेषाधिकार। दादरी कांड का उल्लेख करते हुए ममलुकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अखलाक की हत्या को दस साल हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने कथित तौर पर आरोपियों के मामले वापस लेने के लिए कोर्ट को पत्र लिखा। इससे सरकार की मानसिकता स्पष्ट होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाएँ बढ़ रही हैं और मदरसों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। देवबंद को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि जिस स्थान से आज़ादी की जंग की तहरीक चली, उसे आतंकवाद का अड्डा बताया जा रहा है। बर्क ने कहा कि यदि इन सभी घटनाओं की सूची बनाई जाए तो वह बहुत लंबी हो जाएगी। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है और इसे आने वाले दिनों में सियासी बहस का बड़ा मुद्दा माना जा रहा है।

Also Read- Lucknow : कैबिनेट मीटिंग में योगी सरकार का बड़ा फैसला- 15 लाख शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी करा सकेंगे निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।