मध्यप्रदेश न्यूज़: बड़ा हादसा टला- हिमसागर एक्सप्रेस के ड्राइवर को झटका लगा तो समझ मे आया रेलवे ट्रेक धंस गया।
- बैतूल के बरबटपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक के नीचे पानी भराव से रेल्वे ट्रेक धंसा,युद्ध स्तर पर सुधार कार्य जारी।
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया रविवार को नई दिल्ली से चेन्नई मार्ग पर बैतूल के पास बरबटपुर के पास स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक धंसने की घटना सामने आई जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रोका गया और रेलवे ट्रेक का सुधार कार्य किया गया।
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल से इटारसी की ओर जाने वाले ट्रेक के खंबा नंबर 802/29 के पास बारिश के पानी भरने की वजह से ट्रेक धंसने की घटना हुई है इस घटना की की जानकारी तब लगी जब हिमसागर एक्सप्रेस यंहा से गुजरी और उसके लोको पायलट को झटका लगा तब पायलट ने रेल अधिकारियों को सूचना दी । रेल अधिकारियों सहित कई रेलवे कर्मचारी मौके पर ट्रेक के सुधार कार्य में जुटे l बता दें की दस साल पहले भी इसी जगह का एक ट्रेक पूरी तरह माचना नदी में बह गया था और पूरा ट्रेक हवा में लटक गया था ।
इसे भी पढ़ें:- मैनपुरी न्यूज़। सपा नेता के रिसॉर्ट पर चला योगी का 'बुलडोजर', तालाब की जमीन पर किया था कब्जा।
रेल अधिकारियों ने जेसीबी मशीन और कर्मचारियों की मदद से युद्ध स्तर पर सुधार कार्य चालू किया बताया जा रहा है की शनिवार की रात इलाके में तेज बारिश हुई और बारिश का पानी अप डाउन ट्रेक के बीच बनी नाली से बहता हुआ ट्रेक तक पंहुचा जिसकी वजह से ट्रेक के पास के पत्थर बह गए थे रेलवे ट्रेक का सुधार कार्य रात तक जारी रहा ।
रेल अधिकारियों ने जेसीबी मशीन और कर्मचारियों की मदद से युद्ध स्तर पर सुधार कार्य चालू किया बताया जा रहा है की शनिवार की रात इलाके में तेज बारिश हुई और बारिश का पानी अप डाउन ट्रेक के बीच बनी नाली से बहता हुआ ट्रेक तक पंहुचा जिसकी वजह से ट्रेक के पास के पत्थर बह गए थे रेलवे ट्रेक का सुधार कार्य रात तक जारी रहा ।
What's Your Reaction?