गाजीपुर न्यूज़: अपने चहेते बीईओ को बचाने में जुटे बीएसए, विभाग की हो रही किरकीरी।
गाजीपुर। पत्रकार और बीईओ के फोन पर बात- चीत का मामला दिन पर दिन गंभीर होते जा रहा है। इस संबंध में पत्रकार ने बीईओ की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर किया था। जिस पर बीएसए हेमंत राव ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर बीईओ को बचाने का प्रयास किया गया है। फिर पत्रकार ने फीडबैक दर्ज कर कार्रवाई की मांग किया।
वहीं पत्रकार ने भी दावा किया की बीएसए द्वारा सरासर फर्जी रिपोर्ट लगाया जा रहा है जिससे बीईओ को बचाया जा सके। पत्रकार का कहना है कि यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगा और देखते है बीएसए कहां- कहां बचाते हैं। अब चर्चित बीईओ की शिकायत आगे डीएम सहित मुख्यमंत्री तक किया जायेगा।
दरअसल हुआ कुछ यूं था कि यहां तैनात बीईओ करंडा रविन्द्र सिंह का एक स्थानीय पत्रकार से अभद्र भाषा में बात करते हुए ऑडियो तेजी से वायरल हुआ था। उक्त ऑडियो में बीईओ की बदजुबानी और एक पत्रकार के साथ बदसलूकी को सुनकर हर कोई हैरान था। इस संदर्भ में बीएसए हेमंत राव ने वायरल आडियो को सुनकर बीईओ से स्पष्टीकरण भी मांगा था।
सोशल मीडिया पर 3 मिनट 29 सेकेंड के यह वायरल ऑडियो खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित पूरे विभाग की खूब किरकीरी किया था। बता दें कि एक पत्रकार द्वारा करण्डा क्षेत्र में शिक्षा के संदर्भ में विभागीय भ्रष्टाचार को लेकर बीते दिनों बीईओ के साथ तीखी बहस हुई थी। उसी दौरान बीईओ ने पत्रकार के लिए बेहद अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
वायरल ऑडियो में बीईओ द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि यह आडियो शिक्षा मंत्री को भी भेज दोगे तब भी मेरा कुछ नहीं होने वाला है। आखिरकार अब देखना यह होगा कि पत्रकार के द्वारा अगला कदम क्या उठाया जायेगा।
इस संबंध में बीएसए हेमंत राव ने एक व्यक्ति का नाम लेकर उन्होंने कहा कि आप उनसे बात कीजिए फिर फोन काट दिए वहीं दूबारा बात करने पर उनके द्वारा कुछ ठोस जबाब नहीं दिया गया।
What's Your Reaction?