सीतापुर न्यूज़: ग्रामीणों कि समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन।
खैराबाद/सीतापुर- विकास खण्ड खैराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतीखेडा़ मजरा तेजासिंह पुरवा के ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर नकल, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य सरकारी मूल भूत सुविधाओं में हो रही समस्याओं के निस्तारण को लेकर राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष एस के तूफानी ने बताया कि वर्ष 2021 के ग्राम पंचायत चुनाव में किए गए परसीमन में विकास खण्ड खैराबाद की ग्राम पंचायत जैतीखेडा़ के मजरा तेजासिंह पुरवा को ग्राम पंचायत सिकटिहा में जोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याएं हो रही है। और उन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी सहित जिले पर सम्बन्धित को प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ जिसको लेकर आज राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
इसे भी पढ़ें:- फुल एक्शन में योगी और उनकी बुलेट ट्रेन से घबराए विरोधी।
ग्रामीण बताते हैं कि ग्राम पंचायत जैतीखेडा़ के मजरा तेजासिंह पुरवा को ग्राम पंचायत सिकटिहा में जोड़ दिया गया। जिससे हम ग्रामीणों को आय जाति निवास जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर नकल सहित अन्य दस्तावेज व सरकारी मूल भूत सुविधाओं में काफी दिक्कतें हो रही है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा कई बार जरुरी दस्तावेज लेने का प्रयास किया है लेकिन। दस्तावेज मिलना नहीं बताया गया खास बात तो यह है कि ग्रामीण जब कोई जरुरी दस्तावेज लेने की मांग संबंधित से करते हैं तो यह स्पष्ट होना सिद्ध ही नहीं किया जाता कि आखिर निवासी कहां के हैं।
और न ही उन्हें कोई जरुरी दस्तावेज दिया जाता है।जो एक बड़ी समस्या है। ग्रामीणों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि सीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाए।इस मौके देवेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, अखिलेश कुमार गौतम महासचिव व अन्य पदाधिकारी सहित ग्रामीण रमेश अवस्थी, कैलाश, कमलेश,राजकुमारी,आषीश, नन्द किशोर, उर्मिला, फूल मती, राजकुमारी, रामदुलारी,वीरु गौतम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?