सम्भल आईएनए न्यूज़: मौलाना तौकीर रज़ा को सम्भल के धर्मगुरु की नसीहत।
सम्भल के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मौहम्मद मियां ने कहा है कि किस तंजीम पर बैन लगे किस पर न लगे इसके लिए मुल्क में कानून और हुकूमत है।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल को आतंकी संगठन बता कर बैन की मांग कर रहे मौलाना तौकीर रजा के बयान को सम्भल के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मौहम्मद मियां ने खारिज कर दिया है मौलाना ने तौकीर रजा को दूरियां पैदा करने वाले बयान न देने की नसीहत दी है।
इसे भी पढ़ें:- Classical music performances by world- renowned artistes captivates CM Yogi
सम्भल के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मौहम्मद मियां ने कहा है कि किस तंजीम पर बैन लगे किस पर न लगे इसके लिए मुल्क में कानून और हुकूमत है। हुक्मरान पर मुल्क के हालात ठीक करने की जिम्मेदारी है हुक्मरान को सहयोग करना चाहिए। RSS खुद को जनसेवा संगठन बताता है RSS जनसेवा का काम करे। मौलाना तौकीर रजा को नसीहत देते हुए सम्भल के मौलाना ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी कर लोगों में दूरी पैदा नहीं करनी चाहिए।
What's Your Reaction?