Ballia News: गंगा नदी में स्नान करते समय डूबा युवक, स्थानीय गोताखोर के जरिए पुलिस कर रही है युवक की तलाश।
नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के मुहमदपुर घाट पर स्नान करते समय एक युवक डूब गया। जिसकी सूचना मिलते ही घाट ....
Report- S. Asif Hussain zaidi
बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के मुहमदपुर घाट पर स्नान करते समय एक युवक डूब गया।जिसकी सूचना मिलते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गयी। कुछ तैराक युवकों ने तलाश भी शुरू की। हादसे की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश शुरू कराया, पर अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
Also Read- Lucknow News: योगी सरकार का महिलाओं के लिए तोहफा- 50% होगी टिकट में छूट।
बताया जय रहा है कि शहर के जापलिनगंज राजपूत नेवरी निवासी जितेंद्र वर्मा (37) पुत्र स्व. सुनील कुमार वर्मा रविवार की सुबह स्नान करने के लिए मुहमदपुर गंगा घाट पर पहुंचा था। जितेन्द्र गंगा में स्नान करते वक्त गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन देखते ही देखते युवक आंखों से ओझल हो गया। सूचना मिलते ही बिचला घाट चौकी प्रभारी मृत्युंजय सिंह भी पहुंच गये। गोताखोर नदी में डूबे जितेन्द्र की तालाश करने में जुटी है पर अभी सफलता नहीं मिली है।
What's Your Reaction?