Hardoi News: सीडीओ ने किया स्थलिय निरीक्षण- अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, जिम्मेदारों के वेतन बाधित करने के दिए निर्देश। 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय टड़ियावां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय स्टाक में उपलब्ध ...

Jan 30, 2025 - 16:03
 0  80
Hardoi News: सीडीओ ने किया स्थलिय निरीक्षण- अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, जिम्मेदारों के वेतन बाधित करने के दिए निर्देश। 

Hardoi News: विकास खण्ड कार्यालय परिसर,सामुदायिक शौचालय,स्टोर रूम, प्रेरणा कैन्टीन, ब्लाक सभागार,प्रशासनिक भवन, विभिन्न पटलों पर रक्षित अभिलेखों, आलमारियों तथा पंजिकाओं का निरीक्षण किया गया। स्टोर रूम में अभिलेखों एवं निष्प्रयोज्य सामग्री की वीडिंग न पाये जाने पर पटल सहायक अजेश कुमार को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में वीडिंग कराकर अनुपालन से अवगत कराने के निर्देश दिये गये।

  • विकास खण्ड कार्यालय टड़ियावां का निरीक्षण

ब्लाक परिसर में सामने की ओर अवस्थित पार्क को सौन्दर्यीकरण एवं निष्प्रयोज्य भवनों के निस्तारण के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत प्रगति अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर बी0एम0एम0 को नोटिस जारी करने तथा महेन्द्र कुमार बी0एम0एम0 की लंबी अनुपस्थिति के कारण उनकी संविदा आधारित सेवा से कार्यमुक्त करने के निर्देश उपायुक्त,श्रम रोजगार,हरदोई को दिये गये।

  • बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टोडरपुर का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय टड़ियावां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय स्टाक में उपलब्ध पोषाहार की काफी बोरियॉं फटी हुए थीं तथा उससे पोषाहार निकल रहा था ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जानबूझकर बोरियों काटकर पोषाहार निकाला गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर जॉच कर, उत्तरदायित्व निर्धारित कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश मनोज कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, हरदोई को दिये गये।

  • अस्थायी गौ आश्रय स्थल टड़ियावां का निरीक्षण

गौशाला के निरीक्षण के समय उसमें 155 पशु संरक्षित गये तथा दो ग्रामीणों द्वारा सहभागिता योजनान्तर्गत दो गांवों को गौशाला से लिया गया। गौशाला से प्राप्त गोवर के बेहतर प्रबन्धन एवं हरे चारे की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।

Also Read- Hardoi News: कृषक दुर्घटना बीमा योजना में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी गंभीर, लापरवाही पर रजिस्ट्रार कानून गो पर गिरी गाज।

  • कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,टड़ियावां का निरीक्षण

कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,टड़ियावां में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किचन,शौचालय,क्लास रूम तथा हास्टल का निरीक्षण किया गया। क्लास रूम के पास के शौचालय में सिस्टर्न/फ्लस काम न करने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए वार्डने प्रियंका सिंह,प्रभारी वार्डेन को कारण बताओ नोटिस जारी के करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये गये।

  • आर0आर0सी0 सेन्टर टड़ियावां का निरीक्षण

आर0आर0सी0 सेन्टर टड़ियावां का निरीक्षण करने पर उक्त सेन्टर असंचालित पाया गया, जबकि उक्त आर0आर0सी0सेन्टर का निर्माण वर्ष 2022-23 में कराया गया था। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी पूनम राज के विरूद्ध नोटिस जारी विभागीय कार्यवाही एवं ग्राम प्रधान रूबी गुप्ता,विकास खण्ड टड़ियावां के विरूद्ध सुसंगत पंचायती राज अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने तथा आर0आर0सी0सेन्टर के व्यवस्थित संचालन तक सहायक विकास अधिकारी,पं0 का वेतन बाधित करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये।

Also Read- Hardoi News: एक लाख फॉर्मर रजिस्ट्री करने वाली प्रदेश की पहली तहसील बनी संडीला, डीएम ने दी बधाई।

निरीक्षण के समय इन्द्रसेन नाथ,खण्ड विकास अधिकारी, टड़ियावां डा0 ए0के0 सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,टड़ियावां तथा डा0 वी0के0गुप्ता,पशु चिकित्सा अधिकारी,टड़ियावां के साथ ही अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।