Delhi News: दिल्ली चुनाव को लेकर 132 कैंडिडेट के आपराधिक इतिहास आई सामने।
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होना है और 8 फरवरी को मतगणना होनी है। वहीं चुनाव आयोग की तरफ से 699 कैंडिडेट के आपराधिक ...

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
Delhi News दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 132 कैंडिडेट की आपराधिक इतिहास की सूची सामने आ गई है। जिसमे ये सब ऐसे उम्मीदवार है जिन पर पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं।
- दिल्ली चुनाव delhi elections में उतरे इतने उम्मीदवार
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होना है और 8 फरवरी को मतगणना होनी है। वहीं चुनाव आयोग की तरफ से 699 कैंडिडेट के आपराधिक इतिहास को निकालने का काम किया है। इसमें से 132 उम्मीदवारों पर मुकदमे पहले से दर्ज पाए गए हैं। वहीं इसमें आकलन किया जाए तो सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों पर मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।
- आपके कैंडिडेट पर इतनी मुकदमें दर्ज
एडीआर के द्वारा जारी की गई सूची में आम आदमी पार्टी Aam Aadmi Party के उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। इसमें पार्टी के 63 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 41 फ़ीसदी ऐसी उम्मीदवार हैं जिनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। वही जिस सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं वह सीट पर छह उम्मीदवार हैं और सभी पर मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
- कांग्रेस उम्मीदवारों पर इतने फीसदी मुकदमे दर्ज
वहीं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों अपराधिक इतिहास को निकाला गया तो इसमें 41 फीसदी मुकदमे दर्ज पाए गए हैं जिनमें से 19 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।
- लिस्ट में बीजेपी का नाम
चुनाव आयोग के द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की अपराधिक लिस्ट में बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। इसमें बीजेपी के 29 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। जिसमें से 13 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज मिले। दो उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या से जुड़े मामले में आरोप हैं और पांच उम्मीदवारों पर हत्या की कोशिश के आरोप हैं।
Also Read- New Delhi: पद्म पुरस्कार 2025- 113 को पदम श्री और 19 को राष्ट्रपति द्वारा पदम भूषण से नवाजा गया
- रेड अलर्ट पर 17 विधानसभा सीट
एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की रिपोर्ट में दिल्ली विधानसभा चुनावों के संदर्भ में 77 सीटों में से 16 सीटों को "रेड अलर्ट" पर रखा गया है। इसका मतलब है कि इन सीटों पर तीन या उससे ज्यादा दागी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। ये आंकड़े यह दर्शाते हैं कि दिल्ली की कुल 23% सीटों पर ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड है।
इसके अलावा, खासतौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट, मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट और कुछ अन्य सीटों जैसे मटियाला, द्वारका, जनकपुरी और ओखला में भी कई दागी उम्मीदवार हैं। इन सीटों को "रेड अलर्ट" विधानसभा क्षेत्र के तौर पर चिन्हित किया गया है।
What's Your Reaction?






