Deoband : समय से फार्म भरकर अपलोड कराएं, लापरवाही पड़ सकती है भारी
फाउंडेशन अध्यक्ष नजम उस्मानी ने कहा कि समय पर फार्म भरवाकर अपलोड कराना बहुत जरूरी है। इसमें थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है। उन्होंने बताया
देवबंद। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत नजर फाउंडेशन ने मतदाता सूची दुरुस्त करने के लिए शिविर लगाया। मोहल्ला खानकाह में आयोजित इस शिविर में लोगों के गणना प्रपत्र भरे गए और उन्हें पूरी जानकारी दी गई।
फाउंडेशन अध्यक्ष नजम उस्मानी ने कहा कि समय पर फार्म भरवाकर अपलोड कराना बहुत जरूरी है। इसमें थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए रोजाना फार्म भरने की व्यवस्था की गई है ताकि कोई मतदाता छूटे नहीं और सभी के फार्म सही समय पर जमा हो जाएं। शिविर में मोहम्मद इसरार, आजम, शाहनवाज उस्मानी, मोहम्मद इस्लाम और नबील उस्मानी समेत कई लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?