Hardoi News: CM योगी ने हरदोई में गंगा एक्सप्रेस- वे का निरीक्षण किया, धीमी प्रगति पर CM ने असंतोष व्यक्त कर काम जल्द पूरे करने के आदेश दिए

उन्होंने बिलग्राम तहसील के हसनपुर गोपाल ग्राम में पहुंच कर गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express Way) का निरीक्षण किया। 19 मिनट के संक्षिप्त दौरे में उन्होंने कार्य की प्रगति ए...

Apr 27, 2025 - 21:35
 0  116

By INA News Hardoi.

हरदोई: रविवार को CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने हरदोई (Hardoi) के मल्लावां व माधौगंज विकास खण्ड क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express Way) का निरीक्षण किया। CM योगी (Yogi) ने हसनपुर गोपाल के पास एक्सप्रेस वे के हेलीपैड पर उतरने के बाद कुछ दूर पैदल चलकर एक्सप्रेस वे को देखा।

उन्होंने कार से करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक्सप्रेस वे को समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये। जनपद में एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के उपरांत CM हेलीकाप्टर से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए।ज्ञात हो कि प्रयागराज से मेरठ तक 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे वैसे तो 12 जिलों से होकर गुजर रहा है, लेकिन हरदोई (Hardoi) में सबसे अधिक 95 किलोमीटर लंबाई है। यहां पर करीब 75 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका है। उन्होंने बिलग्राम तहसील के हसनपुर गोपाल ग्राम में पहुंच कर गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express Way) का निरीक्षण किया।19 मिनट के संक्षिप्त दौरे में उन्होंने कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली। 37,350 करोड़ की लागत से बनने वाले 594 किलोमीटर लंबे उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना का कार्य तेजी से प्रगति पर है। उसी का CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया।

CM का हेलीकॉप्टर ठीक 11:00 बजे बिलग्राम तहसील के हसनपुर गोपाल गांव के निकट गंगा एक्सप्रेसवे पर बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरा। हेलीपैड पर उतरने के कुछ मिनटों बाद CM 11:04 बजे अपने काफिले के साथ गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express Way) पर सदरपुर की ओर निकल पड़े।कार से उतर कर मुख्मंत्री ने निर्माण कार्य को देखा, एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे छह लेन वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे है। इसे भविष्य में आठ लेन तक विस्तारित किया जा सकता है।

मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर डांडू गांव तक जाने वाला यह एक्सप्रेस-वे हरदोई (Hardoi) के साथ ही मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ 12 जिलों से होकर गुजरा है।नवंबर 2024 में एक्सप्रेस वे का कार्य पूर्ण होने की डेडलाइन की याद दिलाते हुए CM ने असंतोष व्यक्त किया। CM ने जिम्मेदारों को जल्द से जल्द एक्सप्रेस वे का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।ज्ञात हो कि जनपद की सवायजपुर तहसील के कौसिया गांव से इटावा जिले के कुदरैल गांव तक गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express Way) से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे एवं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेस बनाया जाएगा।इटावा हरदोई (Hardoi) एक्सप्रेस वे की इस परियोजना को शासन से मंजूरी मिलने के साथ ही इसके निर्माण के लिए 900 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी दी जा चुकी है। यूपीडा ने इस एक्सप्रेस वे के निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी हैं।इससे पहले CM के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। सभी विभागों के जिम्मेदारों को निर्देश थे, उनकी ओर से कहीं कोई कमी नहीं होनी चाहिए। ऐसे में सभी विभागों ने तैयारियां कर ली थी। 75 हजार से अधिक पशुओं को संरक्षित करने वाले पशुपालन विभाग के जिम्मेदारों ने इक्का दुक्का घूमने वाले पशुओं को पकड़वा कर आश्रय स्थलों तक पहुंचा दिया।इस दौरान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा, सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा, विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष सिंह आशू, विधायक सांडी प्रभाष कुमार, विधायक संडीला अलका सिंह अर्कवंशी, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत सिंह बब्बन व अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी गण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow