Hardoi : धनतेरस पर यातायात डायवर्जन प्लान लागू, मुख्य मार्ग बंद
शाहाबाद से सीतापुर या लखनऊ रोड जाने वाले वाहन चिरोली पुलिया, पुखरी तिराहा, महोलिया शिवपार से नानकगंज झाला होते हुए आएंगे और जाएंगे। बिलग्राम रोड
हरदोई। धनतेरस त्योहार को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए 17 और 18 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से रात 2:00 बजे तक रूट डायवर्जन प्लान लागू होगा। इस दौरान कुछ मुख्य मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। यातायात पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
शाहाबाद से सीतापुर या लखनऊ रोड जाने वाले वाहन चिरोली पुलिया, पुखरी तिराहा, महोलिया शिवपार से नानकगंज झाला होते हुए आएंगे और जाएंगे। बिलग्राम रोड से लखनऊ, शाहाबाद, पिहानी या सीतापुर की तरफ जाने वाले वाहन बिलग्राम चुंगी, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चौराहा, डीएम चौराहा, पिहानी चुंगी से होकर गुजरेंगे। बबन या सांडी से लखनऊ जाने वाले वाहन बिलग्राम चुंगी से जाएंगे। शाहाबाद से सीतापुर जाने वाले वाहन चिरोली पुलिया और महोलिया शिवपार होते हुए जाएंगे। नुमाईश चौराहे से मुन्नेमियाँ चौराहे जाने वाले वाहन नुमाईश चौराहा, बावन चुंगी, रामदत्त चौराहा, महाराजा सिंह पार्क से होकर जाएंगे। सिनेमा चौराहे से मुन्नेमियाँ चौराहे जाने वाले वाहन सिनेमा चौराहा से धर्मशाला रोड होकर जाएंगे।
पूर्णतः बंद मार्गों में बिलग्राम चुंगी से नुमाईश/अटल चौराहे तक, सिनेमा चौराहे से बड़ा चौराहा तक और रामदत्त चौराहा से बड़ा चौराहा तक शामिल हैं। इन रास्तों पर भारी और हल्के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
Also Click : Lucknow : प्रदेश की जनता ने सपा को दो बार रिजेक्ट किया और तीसरी बार भी रिजेक्ट करेगी: सूर्य प्रताप शाही
What's Your Reaction?