अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : योग से तन मन के साथ ही मानसिक और आध्यात्मिक तौर पर आप मजबूत होते है- प्रभारी मंत्री
Report-S.Asif Hussain zaidi
ख़बर बलिया के वीर लोरिक स्टेडियम से है जहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीर लोरिक स्टेडियम पहुंचे प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने योगाभ्यास किया। मंत्री दयालू मिश्र ने कहां की योग में संपूर्णता है।
भारत ने विश्व को शून्य से लेकर दशमलव तक दिया ।वही कहा कि योग से तन मन के साथ ही मानसिक और आध्यात्मिक तौर पर आप मजबूत होते है। हमारे ऋषि मुनियों ने जिस योग साधना को हम तक पहुंचाया आज मोदी ने योग को विश्व के 200 देशों तक पहुंचा दिया है। योग की उपयोगिता पहले से ज्यादा बढ़ी है।
What's Your Reaction?