Madhyapradesh: पार्किंग के नाम पर लूट: ठेकेदार के गुंडे कर रहे मारपीट-धमकी, अवैध वसूली जारी, प्रशासन तमाशाई।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बाहर से आये ठेकेदारों की गुंडागर्दी के मामले आये दिन सामने आते है ठेकेदारों की मनमानी गरीब आदिवासी जनता
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बाहर से आये ठेकेदारों की गुंडागर्दी के मामले आये दिन सामने आते है ठेकेदारों की मनमानी गरीब आदिवासी जनता को भुगतना पड़ता है पर प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान ही नही जाता या ठेकेदारों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है ताजा मामला भैंसदेही के पूर्णा मेले की वाहन पार्किंग में मारपीट, अवैध वसूली और मनमानी का आरोप लगाते हुए आवेदक राहुल परते ने भैंसदेही थाना में शिकायत की है। शिकायत में बताया कि पार्किंग ठेकेदार के लड़कों ने पहले उनकी गाड़ी का प्लग और पेट्रोल पाइप निकाल दिया, और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन पर मारपीट की गई और जातिसूचक गालियां दी गईं।
राहुल परते ने बताया कि ठेकेदार के लड़के संतोष हरसुले, श्याम रायपुरे, सचिन धोटे और पंकज मगरदे ने उनके साथ गालीगलौज, धमकी और बदसलूकी की। जिस व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट की, उसका नाम ठेकेदार पक्ष के लोग नहीं बता रहे हैं और वे दबाव बना रहे हैं कि किसी प्रकार की कार्रवाई न की जाए, जिससे वे बेहद डरे हुए हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
इसी विवाद के दौरान जब कुछ आदिवासी युवा बीचबचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्रता और धक्का-मुक्की की गई। मौके पर मौजूद युवाओं ईश्वर चिल्हाटे, नवीन जावरकर, सुनील ठाकरे, निलेश बारस्कर, धीरज उइके, सचिन वाडिवा, देवीदास चढ़ोकार, नरेंद्र कासदे और जित्तू पटेल ने बताया कि पार्किंग में अवैध वसूली लंबे समय से चल रही है।युवाओं का कहना है कि तय दर से ज्यादा पार्किंग शुल्क लेकर अवैध वसूली की जा रही है, जिसका तुरंत रोकना जरूरी है। विरोध करने पर गालीगलौज और मारपीट की जाती है। युवाओं ने इस मनमानी को रोकने की मांग की है और कहा है कि यदि अवैध वाहन पार्किंग वसूली नहीं रोकी गई तो वे बड़े स्तर पर विरोध दर्ज कराएंगे।
What's Your Reaction?