Lucknow : उत्तर प्रदेश में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तेज, 4.29 करोड़ से अधिक मतदाता फॉर्म डिजिटल हुए

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाताओं के उत्साह, बूथ लेवल एजेंटों के सहयोग और बूथ लेवल अधिकारियों की मेहनत से कई म

Nov 24, 2025 - 22:43
 0  27
Lucknow : उत्तर प्रदेश में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तेज, 4.29 करोड़ से अधिक मतदाता फॉर्म डिजिटल हुए
Lucknow : उत्तर प्रदेश में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तेज, 4.29 करोड़ से अधिक मतदाता फॉर्म डिजिटल हुए

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदाताओं के उत्साह, बूथ लेवल एजेंटों के सहयोग और बूथ लेवल अधिकारियों की मेहनत से कई मतदान केंद्रों पर फॉर्म वितरण, संग्रह और डिजिटाइजेशन का काम सौ प्रतिशत पूरा हो चुका है। अच्छा काम करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी सम्मानित भी कर रहे हैं। अन्य सभी बूथ लेवल अधिकारी इनका अनुसरण करते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के काम में और तेजी लाएं।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान झांसी, आगरा, बाराबंकी, जौनपुर, इटावा, चित्रकूट, कासगंज, अलीगढ़, सहारनपुर, अमरोहा, कुशीनगर, कौशांबी, गोरखपुर, कन्नौज और ललितपुर आदि जिलों में कई बूथ लेवल अधिकारियों ने अपने मतदान केंद्रों पर सौ प्रतिशत काम पूरा कर लिया है।

इनमें झांसी की मऊरानीपुर विधानसभा के मतदान केंद्र 14 पर चरण सिंह, आगरा की एतमादपुर विधानसभा के मतदान केंद्र 395 पर शीला देवी, फतेहपुर सीकरी के मतदान केंद्र 03 पर देवेंद्र सिंह, बाह विधानसभा के मतदान केंद्र 13 पर शुभम अवस्थी, बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा के मतदान केंद्र 52 पर पुनम वर्मा और मतदान केंद्र 15 पर जितेंद्र कुमार, जौनपुर की शाहगंज विधानसभा के मतदान केंद्र 32 पर गीता यादव, इटावा की जसवंतनगर विधानसभा के मतदान केंद्र 50 पर अवनीत कुमारी, चित्रकूट विधानसभा के मतदान केंद्र 273 पर रमेश प्रसाद, 323 पर शिवप्रसाद, 334 पर जागेश्वर शुक्ल, 110 पर केशमणि, 300 पर रोहित तिवारी, 332 पर संजय पांडेय, माणिकपुर के मतदान केंद्र 78 पर क्षितिज कुमार, 88 पर राकेश सिंह, 89 पर अनुभव त्रिपाठी और 90 पर इशांत सिंह ने अपने बूथ का सौ प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा किया।

इसी तरह कासगंज के अमनपुर विधानसभा के मतदान केंद्र 188 पर जनागन सिंह, अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा के मतदान केंद्र 45 पर शैलेंद्र सिंघल, छर्रा विधानसभा पर रुपेंद्र सिंह और वर्षा चौधरी, सहारनपुर के देवबंद विधानसभा के मतदान केंद्र 59 पर मोनी देवी, अमरोहा की नौगावां सादात विधानसभा के मतदान केंद्र 260 पर पम्मी रानी, कुशीनगर के रामकोला विधानसभा के मतदान केंद्र 348 पर रागिनी दुबे, मतदान केंद्र 123 पर किरण, कुशीनगर विधानसभा के मतदान केंद्र 68 पर अरुण कुमार पासवान, कौशांबी के सिराथू विधानसभा के मतदान केंद्र 44 पर राज सिंह, गोरखपुर की चौरी-चौरा विधानसभा के मतदान केंद्र 109 पर आदर्श कश्यप, मतदान केंद्र 334 पर रामरती, पिपराइच विधानसभा के मतदान केंद्र 101 पर अभिषेक सिंह, मतदान केंद्र 283 पर अश्वनी सिंह, गोरखपुर ग्रामीण के मतदान केंद्र 320 पर निर्मला पांडेय, कन्नौज की छिबरामऊ विधानसभा के मतदान केंद्र 292 पर रंजीत सिंह पाल, मतदान केंद्र 296 पर विनीता देवी, ललितपुर की महरौनी विधानसभा के भाग संख्या 90 पर सत्यनारायण लक्षकार और भाग संख्या 462 पर देशराज ने अपने बूथ का सौ प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया। इसके अलावा कई अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर भी यह काम सौ प्रतिशत पूरा हो चुका है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 15.44 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के फॉर्म का वितरण, संग्रह और डिजिटाइजेशन का काम 1.62 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर चल रहा है। अभी तक 4.29 करोड़ से अधिक फॉर्मों का डिजिटाइजेशन बूथ लेवल अधिकारियों ने कर दिया है। 4 दिसंबर तक मतदाता अपने भरे हुए फॉर्म बूथ लेवल अधिकारी को जमा कर दें। उन्होंने सभी मतदाताओं से इस प्रक्रिया में पूरा उत्साह दिखाने और अपने बूथ लेवल अधिकारी का सहयोग करने की अपील की।

Also Click : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर शोषण के आरोपों के बीच ब्राह्मण वकील पर उठा विवाद, भीम आर्मी के दावों पर बड़ा प्रश्नचिन्ह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow