Lucknow : उत्तर प्रदेश ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की संस्तुति केंद्र को भेजी

बैठक में खरीफ की 10 प्रमुख फसलों पर विस्तार से चर्चा हुई। इनमें धान ग्रेड-ए, धान सामान्य, ज्वार, मक्का, उड़द, अरहर, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और तिल शामिल हैं। कृषि मंत्री

Jan 23, 2026 - 23:32
 0  8
Lucknow : उत्तर प्रदेश ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की संस्तुति केंद्र को भेजी
Lucknow : उत्तर प्रदेश ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की संस्तुति केंद्र को भेजी

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में विधान भवन के कक्ष संख्या 80 में खरीफ सीजन 2026-27 की मुख्य फसलों के मूल्यों की संस्तुति के लिए मूल्य परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बैठक में सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर और खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी खरीफ सीजन के लिए किसानों के हित में फसलों के उचित मूल्य तय कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजना था।

बैठक में खरीफ की 10 प्रमुख फसलों पर विस्तार से चर्चा हुई। इनमें धान ग्रेड-ए, धान सामान्य, ज्वार, मक्का, उड़द, अरहर, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और तिल शामिल हैं। कृषि मंत्री ने इन फसलों के लिए प्रस्तावित मूल्यों की संस्तुति केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए ताकि किसानों को उनकी उपज का लाभकारी दाम मिल सके।

बैठक में प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, प्रमुख सचिव सहकारिता अजय कुमार शुक्ला, सचिव कृषि इन्द्र विक्रम सिंह, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी, निदेशक सांख्यिकी सुमिता सिंह और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Also Click : Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow