Hardoi News: जेठ के दूसरे बड़े मंगल पर समाज सेविका द्वारा प्यासों को पिलाई गई फ्रूटी, लिया आशीर्वाद।
ज्येष्ठ के पावन मास में तपती दोपहर में माह के दूसरे मंगल पर हनुमान भक्तों द्वारा राजगीरों को जगह-जगह ठंडा शरबत, कोल्ड ड्रिंक...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
हरदोई। ज्येष्ठ के पावन मास में तपती दोपहर में माह के दूसरे मंगल पर हनुमान भक्तों द्वारा राजगीरों को जगह-जगह ठंडा शरबत, कोल्ड ड्रिंक पिलाने एवं पूरी सब्जी खिलाने का कार्य किया जाता है। इसी क्रम में आज दूसरे बड़े मंगल के शुभ अवसर पर कृष्णा कुमारी सेवा संस्थान की अध्यक्ष समाज सेविका शालिनी सिंह द्वारा उनके निवास स्थान पर बच्चों एवं राहगीरों को फ्रूटी पिलाने का कार्य किया गया।
आपको बता दें कि समाज सेविका शालिनी सिंह द्वारा समय-समय पर आम जन की सेवा हेतु तरह-तरह के आयोजन किए जाते हैं। इस संबंध में जब शालिनी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि समाज की सेवा करना ही उनका धर्म है और समाज सेवा करने से उनको आत्म तृप्ति का एहसास होता है। इसी के साथ उनके द्वारा लोगों को समाज सेवा के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया गया।
What's Your Reaction?