Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा: मुजफ्फरनगर में नशा तस्कर की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का आदेश
ऑपरेशन सवेरा के तहत मुजफ्फरनगर जिले ने बड़ी सफलता हासिल की है। यहां नशे के एक बड़े कारोबारी की लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त करने का आ
सहारनपुर। सहारनपुर क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार, मादक पदार्थों की तस्करी और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री रोकने के लिए पुलिस ने ठोस कदम उठाए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के तीनों जिलों में "ऑपरेशन सवेरा - नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर" अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान नशा तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने और समाज को नशामुक्त बनाने का प्रयास है।
ऑपरेशन सवेरा के तहत मुजफ्फरनगर जिले ने बड़ी सफलता हासिल की है। यहां नशे के एक बड़े कारोबारी की लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त करने का आदेश मिला है। थाना बुढ़ाना पुलिस ने अभियुक्त अब्दुल कादिर पुत्र जुल्फिकार निवासी जिजौला थाना झिंझाना जनपद शामली को उसके दो साथियों के साथ 1.15 किलोग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ थाना बुढ़ाना पर मुकदमा संख्या 341/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पता चला कि अब्दुल कादिर ने नशे के कारोबार से कमाई का इस्तेमाल कर खुद, अपनी मां हुसनो पत्नी जुल्फिकार और पिता जुल्फिकार पुत्र यामीन के नाम से बागपत, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में सात अवैध संपत्तियां खरीदी हैं। इनकी वर्तमान कीमत 9 से 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। संपत्तियों के जब्तीकरण के लिए रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली में सक्षम प्राधिकारी और प्रशासक फॉर द सेफेमा एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट को भेजी गई थी। वहां से जब्ती का आदेश जारी हो गया है।
Also Click : Lucknow : प्रदेश की जनता ने सपा को दो बार रिजेक्ट किया और तीसरी बार भी रिजेक्ट करेगी: सूर्य प्रताप शाही
What's Your Reaction?