Saharanpur : सांसद इकरा हसन के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी व डीआईजी से मिला
उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर की रात रोहित नामक व्यक्ति निवासी बीरा ख़डी अपने 20-25 साथियों के साथ मिलकर सांसद इकरा हसन के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया औ
सहारनपुर। सांसद चौधरी इकरा हसन के खिलाफ अभद्र भाषा और आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उप महानिरीक्षक सहारनपुर मंडल से मिला और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा। पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि सांसद इकरा हसन हमेशा सभी वर्गों का सम्मान करती हैं। बावजूद इसके, बीते दिनों से कुछ असामाजिक तत्व उनके और उनके परिवार के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक व अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो कि न केवल निंदनीय है बल्कि समस्त महिला समाज का अपमान है।
उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर की रात रोहित नामक व्यक्ति निवासी बीरा ख़डी अपने 20-25 साथियों के साथ मिलकर सांसद इकरा हसन के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जिले का अमन-चैन बिगाड़ने का प्रयास किया जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने कहा कि संबंधित व्यक्ति लगातार जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है। इस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी महिला जनप्रतिनिधि के खिलाफ अभद्रता करने की हिम्मत न कर सके।
Also Click : Hardoi : हरपालपुर में चोरों ने बाउंड्री कूदकर की चोरी, नकदी और जेवर ले गए, पुलिस ने जल्द खुलासे का किया वादा
What's Your Reaction?