Sambhal: सम्भल को मिलेगा पहला मैरिज हॉल, 90 प्रतिशत काम पूरा, जल्द होगा उद्घाटन।
सम्भल नगरवासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। नगर पालिका परिषद सम्भल की ओर से बनाए जा रहे शहर के पहले मैरिज हॉल
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल नगरवासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। नगर पालिका परिषद सम्भल की ओर से बनाए जा रहे शहर के पहले मैरिज हॉल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सभासद के अनुसार मैरिज हॉल का करीब 90 प्रतिशत काम समाप्त कर लिया गया है, जबकि शेष 10 प्रतिशत कार्य भी अगले दो से तीन महीनों में पूरा होने का दावा किया गया है। निर्माण पूरा होते ही सम्भल की जनता को विवाह, सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए एक आधुनिक और सुविधाजनक स्थल उपलब्ध हो जाएगा।
अब तक इस मैरिज हॉल के निर्माण पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए जाने का दावा हैं। वहीं, बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए करीब 25 से 30 लाख रुपये और खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। मैरिज हॉल में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिससे आम नागरिकों को निजी मैरिज हॉल या टेंट-शामियाना व्यवस्था पर होने वाले भारी खर्च से राहत मिल सकेगी। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद सम्भल के वार्ड नंबर 22 की सभासद रिजवाना अजीम ने बोर्ड की बैठक में मैरिज हॉल का कार्य शीघ्र पूरा कराने की पुरजोर मांग उठाई थी। उनकी इस मांग के बाद नगर पालिका ने निर्माण कार्य में तेजी लाई, जिसके चलते अब 90 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। सभासद की पहल को लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि मैरिज हॉल के बन जाने से मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। शादी-विवाह के साथ-साथ अन्य सामाजिक, सांस्कृतिक और सामूहिक कार्यक्रम भी यहां आयोजित किए जा सकेंगे। हालांकि अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शेष कार्य तय समय सीमा में पूरा होता है या नहीं। यदि दावा सही साबित होता है, तो आने वाले कुछ ही महीनों में सम्भल की जनता को अपने पहले मैरिज हॉल का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
Also Read- Sambhal: जिला अस्पताल में बढ़े जानवरों के काटने के मामले, 12,300 लोग हो चुके शिकार।
What's Your Reaction?