शर्मनाक- मिट्टी में दबा दिया ज़िंदा नवजात शिशु, मां की ममता हुई शर्मसार

जिला सम्भल के थाना नखासा स्थित ग्राम मन्नी खेड़ा में मनोज सैनी के सरसों के खेत में मिट्टी में नवजात बच्चा बिना कपड़ों के दबा दिया गया, जिसे कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे दंपत्ति ने रोने की आवाज़ सुनी तो पास जाकर देखा एक नवजात शिशु मिट्टी में दबा रो रहा है।

Nov 4, 2024 - 20:03
Nov 4, 2024 - 20:09
 0  673
शर्मनाक- मिट्टी में दबा दिया ज़िंदा नवजात शिशु, मां की ममता हुई शर्मसार

Sambhal News INA.

रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिला के ग्राम मन्नी खेड़ा में मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक नवजात बच्चा संदिग्ध हालत में मिट्टी में दबा हुआ मिला है। बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल सम्भल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य की जांच की और पाया कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है।

डॉक्टर

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सम्भल के थाना नखासा स्थित ग्राम मन्नी खेड़ा में मनोज सैनी के सरसों के खेत में मिट्टी में नवजात बच्चा बिना कपड़ों के दबा दिया गया, जिसे कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे दंपत्ति ने रोने की आवाज़ सुनी तो पास जाकर देखा एक नवजात शिशु मिट्टी में दबा रो रहा है।

Also Read: Hardoi: 05 उपनिरीक्षकों के कन्धों पर स्टार बढे, एसपी ने दीं शुभकामनाएं

इसकी जानकारी आसपास के लोगों व पुलिस प्रशासन को दी। नवजात बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल सम्भल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य जांचा और पाया कि बच्चा स्वस्थ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow