Sitapur : पारिवारिक भूमि विवाद में युवती ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार

सोनम ने बताया कि उसके पिता अखिलेश यादव का 2009 में निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद उसके नाना ने मां का दूसरा विवाह चाचा कैलाश यादव से करा दिया, जि

Nov 23, 2025 - 21:51
 0  22
Sitapur : पारिवारिक भूमि विवाद में युवती ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार
Sitapur : पारिवारिक भूमि विवाद में युवती ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर।‌

सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र के ग्राम मधवापुर की रहने वाली सोनम यादव ने अपने ताऊ पर पारिवारिक जमीन में हिस्सा न देने और घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को शिकायत देकर न्याय की मांग की है।

सोनम ने बताया कि उसके पिता अखिलेश यादव का 2009 में निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद उसके नाना ने मां का दूसरा विवाह चाचा कैलाश यादव से करा दिया, जिनसे तीन बच्चे भी पैदा हुए। सोनम ने आरोप लगाया कि उसके ताऊ हरद्वारी, जो रामसहाय के पुत्र हैं और उसी गांव के रहने वाले हैं, परिवार की जमीन में उसका हिस्सा देने से मना कर रहे हैं। साथ ही घर में रहने भी नहीं दे रहे।

सोनम का कहना है कि वह परिवार में इकलौती लड़की है और उसे लगातार परेशान किया जा रहा है, जिससे वह डर महसूस कर रही है। उसने पुलिस से अपील की है कि उसे न्याय मिले और जमीन व घर के अधिकारों की रक्षा हो। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Click : सहारनपुर में बड़ा iPhone घोटाला: फाइनेंस पर खरीदे फोन अचानक बंद, सैकड़ों ग्राहक थाने पहुंचे, दुकानदार पर रीफर्बिश्ड फोन बेचने का आरोप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow