Hardoi News: 28 अक्टूबर से विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू, अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता बनाने के निर्देश
मतदाता सूची में युवाओं को नाम बढ़ाने का मौका उपलब्ध करवाने के लिए आयोग ने 28 अक्टूबर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
Hardoi News INA.
जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया निर्वाचन आयोग के निर्देश से 28 अक्टूबर से विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान में अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता बनाने के निर्देश हैं। इसके लिए समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त, निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्रेशन कोआर्डिनेटर तैनात किए जाएंगे। प्रत्येक शिक्षण संस्थान में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। प्रत्येक शिक्षण संस्थान में वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष भी बनाया जाएगा। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रत्येक कक्षा के लिए अलग अलग तिथि निर्धारित होगी जिससे युवा आसानी से आवेदन पत्र भर सकें। सभी शिक्षण संस्थाओं को 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले अभियान से पूर्व आवश्यक संख्या में फार्म उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। मतदाता सूची में युवाओं को नाम बढ़ाने का मौका उपलब्ध करवाने के लिए आयोग ने 28 अक्टूबर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
अभियान में एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले युवाओं का आवेदन लिया जाएगा। जनपद के सभी डिग्री एवं इंटर कालेजों में शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में आवेदन भरने के अतिरिक्त आनलाइन आवेदन भरने की भी जानकारी दी जाएगी।बताया अभियान में कोई समस्या न आए इसके लिए कोआर्डिनेटर के नाम व फोन नंबर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास उपलब्ध होंगे। अभियान की सफलता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का भी सहयोग लिया जाएगा। मतदाता सूची में युवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। युवाओं की इंटरनेट मीडिया में रुचि को देखते हुए उन्हें वोटर हेल्प लाइन एवं वोटर सर्विस पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि वो इसका उपयोग कर मतदाता बन सकें एवं इस अभियान को सफल बनाएं। जिलाधिकारी ने बताया सभी शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्र छात्राओं से उनके एवं उनके परिवार के लोगों के नाम मतदाता सूची में होने एवं मतदाता प्रमाण पत्र प्राप्त करने का प्रमाण पत्र भी लिया जाएगा।
What's Your Reaction?