Hardoi News: आईटीआई में तीन नई ट्रेड होंगी शुरू- डीएम ने नई ट्रेडों को प्रारंभ करने के संबंध में की बैठक।
जिलाधिकारी ने कहा कि आईटीआई में ऐसी ट्रेडों की शुरुआत की जाए जो रोजगार की दृष्टि से अधिक बेहतर हों। उन्होंने कंप्यूटर ,....

Hardoi News: कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजकीय आईटीआई में कम लोकप्रिय पुरानी ट्रेडों को बंद करने व अधिक सम्भावना वाली नई ट्रेडों को प्रारंभ करने के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आईटीआई में ऐसी ट्रेडों की शुरुआत की जाए जो रोजगार की दृष्टि से अधिक बेहतर हों।
उन्होंने कंप्यूटर एडेड एंब्रायडरी, ड्रेस मेकिंग व स्वीइंग टेक्नोलॉजी के ट्रेड बंद करने तथा तीन नए ट्रेड कैटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी असिस्टेंट, सोलर टेक्नीशियन(इलेक्ट्रिकल) वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्रामिंग असिस्टेंट को प्रारंभ करने पर अपनी सहमति दी। जिलाधिकारी ने नई ट्रेड शामिल होने पर ख़ुशी जतायी तथा कहा कि ये ट्रेड युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा करेंगे।
Also Read- Hardoi News: शादी अनुदान योजना के सम्बन्ध में हुई बैठक।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, प्रधानाचार्य आईटीआई रोहित श्रीवास्तव व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






