Jhansi Medical College Update- बड़ा हादसा: झांसी मेडिकल कॉलेज की आग में 10 मासूमों की दर्दनाक मौत, 16 झुलसे, 39 को सुरक्षित बाहर निकाला। 

उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई झांसी मेडिकल कॉलेज(Jhansi Medical College) में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से 10......

Nov 16, 2024 - 11:48
Nov 16, 2024 - 11:53
 0  110
Jhansi Medical College Update- बड़ा हादसा: झांसी मेडिकल कॉलेज की आग में 10 मासूमों की दर्दनाक मौत, 16 झुलसे, 39 को सुरक्षित बाहर निकाला। 

मुख्यांश-

  • मृत बच्चों के परिजनों को तत्काल 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा
  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग से लगी आग ने एनआईसीयू को अपनी चपेट में ले लिया
  • अखिलेश यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निंदा की

Jhansi Medical College Update- 

उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई झांसी मेडिकल कॉलेज(Jhansi Medical College) में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई।ये आग अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में लगी। झांसी के ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार ने 10 नवजात की मौत की पुष्टि की है।वहीं शनिवार की तड़के यूपी के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक घटनास्थल पर पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि मृत नवजात बच्चों के परिजनों को पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

ब्रजेश पाठक ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कहा, "हम परिजनों के साथ मिलकर बच्चों की पहचान कर रहे हैं। घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पहली जांच शासन स्तर पर होगी, जो कि स्वास्थ्य विभाग करेगा। दूसरी जांच पुलिस प्रशासन की तरफ से की जाएगी। जिसमें फायर विभाग की टीम भी शामिल होगी। तीसरी जांच मजिस्ट्रेट के स्तर पर होगी। हर हाल में घटना की जांच की जाएगी। जो भी कारण होंगे वे प्रदेश की जनता के सामने रखे जाएंगे।"

झांसी के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सचिन महोर ने बताया है कि ये घटना ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने से हुई है। उन्होंने बताया, “एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे और अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई जिसको बुझाने की कोशिशें की गईं। लेकिन कमरा हाइली ऑक्सिजिनेटेड रहता है तो आग तुरंत फैल गई। इसलिए हमने जितनी कोशिश की जा सकती थी बच्चों को बाहर निकाला। ज़्यादातर बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया है। फ़िलहाल 10 बच्चों की मौत हुई है।

वहीं झांसी ज़िले के डीएम अविनाश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए देर रात बताया था, "मौके पर मौजूद स्टाफ़ से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 10:30 से 10:45 बजे के बीच संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से एनआईसीयू के अंदर की यूनिट में आग लगी।” 10 बच्चों की मौत की सूचना मिली है। समय पर टीम पहुंच गई थी और कई बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। कमिश्नर और डीआईजी की निगरानी में जांच समिति बनाई गई है जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। एक चश्मदीद ने बताया है कि आग लगने के बाद जाली को तोड़कर कई नवजात को बाहर निकाला गया। उनका कहना है कि उनका बच्चा नहीं मिल रहा है। वहीं एक और चश्मदीद कृपाल सिंह राजपूत ने कहा, “वो बच्चे को दूध पिलाने अंदर गए थे उसी दौरान एक मैडम भागते हुए आईं और उनके पैर में आग लगी हुई थी। वो चिल्ला रही थीं।

हमने करीब 20 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और मैडमों को बच्चों को पकड़ाया।” “किसी बच्चे को ऑक्सीजन लगी थी और कोई गंभीर हालत में था। हमने उठाकर बच्चों को अस्पताल प्रशासन को सुरक्षित पकड़ाया ताकि जिसका भी बच्चा हो वो सुरक्षित बच जाए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन मशीनें ज़्यादा हीट हो गई थीं। जिससे बच्चों की मौत हो गई। एक चश्मदीद ने बताया कि यहां काफ़ी अफ़रा-तफ़री मची हुई थी, आग जब लगी तो लगभग 50 बच्चे रहे होंगे और लोग अपने बच्चों को इमरजेंसी की ओर लेकर भागे।

उन्होंने बताया कि कुछ परिवारों को तो ये भी पता नहीं है कि उनके बच्चे कहां हैं, प्रशासन को इसकी जानकारी देनी चाहिए. DM अविनाश कुमार ने बताया कि NICU के बाहरी हिस्से में अपेक्षाकृत कम गंभीर हालत वाले बच्चों को रखा जाता है, जबकि अंदर के हिस्से में गंभीर हालत वाले बच्चों का इलाज किया जाता है। हादसे के वक्त NICU में 50 से अधिक बच्चे भर्ती थे। हादसे की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया। झांसी की SSP सुधा सिंह ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 16 बच्चों का इलाज जारी है। इस हादसे में महोबा जिले के एक दंपति ने अपने नवजात बच्चे को खो दिया। मां ने बताया कि उनका बच्चा 13 नवंबर को सुबह 8 बजे पैदा हुआ था और शुक्रवार रात आग में उसकी मौत हो गई।

  • सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन को घायल बच्चों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए। साथ ही इस घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। यह हादसा बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। सरकारी और स्वास्थ्य विभाग को इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे।

  • समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा...

यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार छोड़कर चिकित्सा के हालात पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर राज्य सरकार को मृत नवजातों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की मांग की है।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुःख व्यक्त किया...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झांसी के झांसी मेडिकल कॉलेज(Jhansi Medical College) में बच्चों के वार्ड में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में पूरी तरह जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से लिखा, “झांसी के झांसी मेडिकल कॉलेज(Jhansi Medical College) में आग लगने का हादसा बेहद हृदयविदारक है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे इस कठिन समय में उन्हें संबल प्रदान करें।”

  • तीन कमेटियां करेंगी जांच...

झांसी झांसी मेडिकल कॉलेज(Jhansi Medical College) में लगी भीषण आग ने 10 नवजात शिशुओं की जान ले ली। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग से लगी आग ने एनआईसीयू को अपनी चपेट में ले लिया। तीन कमेटियां जांच करेंगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे।

  • सीएम योगी ने आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की...

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृत बच्चों के परिजनों को तत्काल 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की है। साथ ही जो बच्चे इस घटना में झुलस गए हैं, उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करने एवं उनके परिजनों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की है। 

Also Read- हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी

  • 24 घंटे में आ जाएगी रिपोर्ट- डिप्टी सीएम..

डिप्टी सीएम ने बताया कि घटना की प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी गई है। इसकी रिपोर्ट 24 घंटे में आ जाएगी। उसके बाद मजिस्ट्रियल रिपोर्ट आएगी। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी, हम कार्रवाई करेंगे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।