Bijnor News: 27 वर्षीय पीएससी में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भागीजोत निवासी 27 वर्षीय पीएससी में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर परिजनों में ....

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भागीजोत निवासी 27 वर्षीय पीएससी में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वही परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए पुलिस से हत्या के खुलासे की मांग की है। मृतक के मोबाइल फोन से बहन को मैसेज कर कहा गया था कि मै अपने खेत पर मौजूद हूं। मौके पर पहुंचे पिता ने देखा कि पुत्र कि किसी ने हत्या कर दी। जिसकी सूचना पिता ने पुलिस को दी। उधर सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर मृतक लोकेंद्र सिंह सैनी के घर से एक सुसाइड नोट मिलने से घटना का खुलासा हुआ।
दरसल पूरा मामला थाना क्षेत्र के गांव भागीजोत निवासी 27 वर्षीय लोकेन्द्र सिंह सैनी पुत्र जयप्रकाश सैनी 2019 में पीएससी मुरादाबाद पुलिस में तैनात हुआ था। सिपाही लोकेंद्र सिंह सैनी की ड्यूटी से प्रयागराज कुंभ मेले में चल रही थी। सिपाही लोकेंद्र सिंह सैनी ने अपने विवाह के बारे में अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए तीन दिन की छुटटी ले ली थी। बुधवार को गांव पहुंचे भागीजोत निवासी 27 वर्षीय पीएससी में तैनात सिपाही लोकेंद्र सिंह सैनी अपने घर से बिना बताए कही चला गया था।
बुधवार की देर शाम छह बजकर 19 मिनट पर उसके मोबाइल फोन से एक मिसेज उसकी बहन के फोन पर आया कि मैं अपने खेत पर मौजूद हूं। बहन द्वारा पिता को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पिता जयप्रकाश सैनी अपने पुत्र की जैकेट व सामान इधर-उधर देखा तो प्रधान कपिल कुमार सैनी को देर शाम 7 बजकर 39 मिनट पर सूचना दी कि मेरे पुत्र को किसी ने हत्या कर मार दिया। मृतक सिपाही लोकेंद्र सिंह सैनी का शव उसके खेत पर एक पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक के दोनों हाथ एक रस्सी से बंधी हुई मिलने से मृतक के पिता ने पुलिस से हत्या की आशांका जताई । आपको बता दे मृतक सिपाही लोकेंद्र सिंह सैनी का विवाह कुछ दिनो बाद शादी भी होनी थी ।उधर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाने की बात कही।
What's Your Reaction?






